
अलवर में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरु, सरिस्का, सिलीसेढ़ सहित कई होटल हुए बुक, यहां से आएंगे पर्यटक
अलवर. नया साल 2019 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल का स्वागत करने और पुराने साल को अलविदा करने के लिए शहरवासी जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। शहर के होटल व रेस्तराओं में भी नए साल की बुकिंग होने लगी है। होटलों में रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की जा रही है। बडों के साथ बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया है। इस बार नए साल के प्रारंभ होने से पहले 29 व 30 को सरकारी अवकाश होने के कारण अधिकतर होटल बुक हो चुके हैं।
अलवर के साथ- साथ एनसीआर क्षेत्र दिल्ली, गुडगांव, नोएडा आदि से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अलवर के होटलों में एडवांस बुकिंग करवाई है। केसरोली फोर्ट में अभी से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। यहां पर 1 जनवरी तक के लिए अधिकतर बुकिंग हो चुकी है।
सरिस्का स्थित टाइगर डेन, सिलीसेढ़ आदि होटलों में अधिकतर कमरे बुक हो गए हैं। सरिस्का क्षेत्र में नटनी का बारां स्थित होटल मोक्ष सरिस्का में तो 28 से 31 तक के लिए सभी कमरे बुक हो चुके हैं। मालिक महेश तंवर ने बताया कि इस बार पर्यटकों के लिए नेचूरल थीम पर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। होटल के टैंटनूमा कमरे पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए हैं। इस साल के पैकेज में ट्रेकिंग, कैमल राइड व मैजिक शो व डीजे नाइट को भी शामिल किया गया है। होटल में विशेष सजावट की गई है।
होटल लैमन ट्री के जनरल मैनेजर रिषिराज कालरा ने बताया कि इस बार वीकेंड पर अवकाश होने से बुकिंग भी अच्छी मिल रही हैं। अभी तक 40 में से 25 कैमरे बुक हो चुके हैें। इस बार अच्छे क्राउड की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पैकज दिए जा रहे हैं। इससे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। इस बार 31 दिसम्बर की नाइट को डीजे पार्टी, गाला डिनर व कैंप फायर के अलावा बच्चों के लिए भी गेम लॉन तैयार करवाया गया है।
रेलवे स्टेशन के समीप अरावली होटल के जीएम दुर्गेश ने बताया कि क्रिसमस के साथ ही नए साल की बुकिंग शुरु हो चुकी है। अभी तक 40 में से 25 कैमरे बुक हो चुके हैं, शेष भी बुक होने की पूरी उम्मीद है। इस बार नए साल के लिए कपल डांस, गाला डिनर, कैंप फायर सहित अन्य आकर्षण रखे गए हैं। ज्यादातर बुकिंग गुडगांव, दिल्ली आदि के पर्यटकों की हुई है।
सरिस्का टाइगर कैंप के जनरल मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि नए साल के लिए तैयारियां चल रही हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैकेज दिया जा रहा है। 30 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रोग्राम व 31 को डीजे पार्टी के साथ गाला डिनर का इंतजाम किया गया है। अभी तक 50 में से 25 कैमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। कुछ दिनों में ये भी बुक हो जाएंगे।
Published on:
26 Dec 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
