19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन फै​​क्टि्रयां चपेट में आई, करोड़ों का नुकसान हुआ

फैक्ट्री प्रबंधन ने आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jun 12, 2022

Heavy Fire At Chemical Factory In MIA Alwar

राजस्थान में यहां केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन फै​​क्टि्रयां चपेट में आई, करोड़ों का नुकसान हुआ

अलवर. शहर के एमआइए औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल जोन स्थित तीन केमिकल फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गई और करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। आग से एक श्रमिक भी झुलस गया। पुलिस और दमकल ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार एमआइए के केमिकल जोन स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार शाम करीब 6 बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और हवा चलने के कारण पड़ोस की फैक्ट्री सुभाष केमिकल और सुप्रीम डाई केमिकल भी आग की चपेट में आ गई। कुछ ही देर में तीनों फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठने लगे। जिससे पूरे एमआइए एरिया में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस और दमकल के कर्मचारी तथा फैक्ट्रियों के श्रमिक आग बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे। पानी और फॉम का छिड़काव कर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इसके बाद भी फैक्ट्री में आग सुलगती रही। आग से द्वारकाधीश पॉलीमर में एक श्रमिक सुभाष झुलस गया। जिसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक-दो श्रमिक भी मामूली रूप से झुलस गए।

करोड़ों रुपए का सामान जला

आग से द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री आधी जल गई तथा वहां गोदाम में रखा पूरा कच्चा माल जल गया। सुप्रीम डाई कैमिकल फैक्ट्री लगभग पूरी जल गई तथा सुभाष केमिकल फैक्ट्री भी आधी जल गई। आग से फैक्ट्रियों में रखा कच्चा माल, केमिकल, मशीनरी और शेड आदि जल गए। जिससे कई करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

एक दर्जन दमकलें जुटी रही आग बुझाने में

रीको के फायर ऑफिसर बुल्लीराम ने बताया कि एमआइए के केमिकल जोन में लगी आग को बुझाने के लिए रीको, नगर परिषद अलवर, सिविल डिफेंस की दमकलें लगी रही। इसके अलावा इटाराणा सैनिक छावनी, खैरथल, तिजारा, राजगढ़, भिवाड़ी और भरतपुर के नगर से भी दमकलें बुलाई गई। आग बुझाने में करीब एक दर्जन दमकलें जुटी रही। जिन्होंने आग बुझाने के लिए कई फेरे कर पानी का छिड़काव किया तथा फॉम भी डाला गया।