27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर के बाहर नर्क जैसे हालात,देखें वीडियो

अलवर. सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर के सामने गंदा पानी व कीचड़ जमा है। वहीं, मुर्दाघर के पास बने डंपिंग यार्ड के बाहर मेडिकल बायोवेस्ट व अन्य कचरा फैला हुआ है। ऐसे में बारिश में मुर्दाघर के सामने नर्क जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। िस्थति यह है यहां गंदगी व कीचड़ के कारण निकलना भी दूभर होता है। इस दौरान शवों को लेकर आने वाले परिजनों के पैर भी कीचड़ से भर जाते हैं।

Google source verification

सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर के बाहर नर्क जैसे हालात,देखें वीडियो

– गंदा पानी व कीचड़ जमा होने से निकलना भी हो रहा दूभर

अलवर. सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर के सामने गंदा पानी व कीचड़ जमा है। वहीं, मुर्दाघर के पास बने डंपिंग यार्ड के बाहर मेडिकल बायोवेस्ट व अन्य कचरा फैला हुआ है। ऐसे में बारिश में मुर्दाघर के सामने नर्क जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। िस्थति यह है यहां गंदगी व कीचड़ के कारण निकलना भी दूभर होता है। इस दौरान शवों को लेकर आने वाले परिजनों के पैर भी कीचड़ से भर जाते हैं।

गंदगी के कारण संक्रमण का भी खतरा

जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां जिले भर से लोग उपचार के लिए आते हैं। वहीं, अस्पताल के मुर्दाघर में हर दिन लगभग एक शव का पोस्टमार्टम होता है। कई बार तो एक दिन में 4 से 5 पोस्टमार्टम भी होते हैं। ऐसे में मुर्दाघर के बाहर गंदगी व पानी भरा रहता है। इससे मृतक के परिजन सहित शव को स्ट्रेचर पर लेकर आने वाले कर्मचारी को गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।

वर्जन…

मुर्दाघर के पीछे दुकानदारों की ओर से नाली में कचरा डालने से नाली बंद होने से मुर्दाघर के सामने पानी व कीचड़ जमा हो रहा है। इसके साथ ही पीछे की दीवार भी गिर गई थी। इसे दुरूस्त कराया जा रहा है। वहीं, नगर परिषद को दुकानदारों को नाली में कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद करने के लिए कहा गया है।

-डॉ. सुनील चौहान, पीएमओ, सामान्य अस्पताल।