25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोहरे में कूड़ा डालने जा रही महिला पर टूट कर गिरी हाईटेंशन लाइन, मौके पर ही मौत

कठूमर (अलवर) . उपखंड क्षेत्र के गांव पिसई में सोमवार को रिहायशी घरों के बाहर से निकल रही हाईटेंशन लाइन के टूटने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने कठूमर बिजली घर के बाहर शव को सडक़ पर रख खेरली नगर मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रर्दशन करने लगे। सूचना पर थानाप्रभारी चंद्र शेखर शर्मा मय पुलिस बल के पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

2 min read
Google source verification
हाईटेंशन लाइन

हाईटेंशन लाइन

कठूमर (अलवर) . उपखंड क्षेत्र के गांव पिसई में सोमवार को रिहायशी घरों के बाहर से निकल रही हाईटेंशन लाइन के टूटने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने कठूमर बिजली घर के बाहर शव को सडक़ पर रख खेरली नगर मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रर्दशन करने लगे। सूचना पर थानाप्रभारी चंद्र शेखर शर्मा मय पुलिस बल के पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

लोगों ने जाम तो खोल दिया, लेकिन मौके पर विधायक व उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर बैठे रहे। बाद में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र अमिताभ बैरवा मौके पर पहुंचे और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, नियमनुसार सरकारी सहायता दिलवाने, ढीले तारों को तुरंत प्रभाव से सही कराने का आश्वासन देकर लोगों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। इस दौरान, कठूमर थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, बिजली निगम के एईएन कमल वर्मा, नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट कराई दर्ज
पुलिस के अनुसार मामले में मृतका के पति धर्मवीर पुत्र किशनलाल जाटव ने रिपोर्ट दी है कि उसकी तीस वर्षीय पत्नी रेखा सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घर से नोहरे पर कूड़ा डालने जा रही थीं कि अचानक बाहर से जा रही बिजली की लाइन टूट कर उसकी पत्नी पर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा उसकी पत्नी के साथ 12 वर्षीय पुत्र कपिल भी कऱंट से झुलस गया। जिसका नदबई में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में विद्युत वितरण लाइन के तार काफी पुराने व जर्जर हो गए है और अनेकों बार टूट चुके है। इन तारों को मकानों के ऊपर से हटाने व लाइन बदलने के लिए निगम के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने 13 मई को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।