अलवर. जिले के खैरथल में होली मिलन समारोह का ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 7 देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने फूलों से होली खेली । खैरथल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय होली मिलन समारोह में फेमस सिंगर मन सिंह और गोरा सिंह ने अपने बैंड की लाइव परफॉर्मेंस पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में आए कोटे डी आइवर देश के राजदूत महामहिम एम. एनडीआरवाई एरिक केमिली , त्रिनिदाद एंड टोबैगो देश के उच्चायुक्त महामहिम डॉ रोजर गोपाल , मेडागास्कर देश के उप राजदूत रैंडियनारिवोनी टसीऑरी , लेबनान देश के उप राजदूत जियाद कौसा , चिली देश की ट्रेड कमिश्नर मार्सेला जुनिगा एलेग्रिया , अल सल्वाडोर देश के दूतावास के आर्थिक सलाहकार स्टीवन एंटोनियो रामिरेज क्यूएलर और दक्षिण कोरिया दूतावास की सीनियर रिसर्चर अर्थशास्त्री जुंगवा किम सहित सभी अतिथियों का स्नेह फाउंडेशन के संस्थापक राम यादव ने माला पहनाकर , साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति को महान बताया।