
अलवर में होम वोटिंग 96.94 फीसदी पहुंची
विधानसभा चुनाव में पांचवे दिन भी होम वोटिंग का क्रम चला। वोटिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 96.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी ये क्रम चलता रहेगा। माना जा रहा है कि 99 फीसदी तक मतदान प्रतिशत पहुंचेगा जो दूसरे लोगों को जगाने का काम करेगा।
निर्वाचन विभाग की ओर से 1966 लोगों को होम वोटिंग के लिए चुना गया था। इसमें 1906 वोट पड़ चुके हैं। टीम घर-घर जाकर वोट बैलेट पेपर से वोट डलवा रही हैं। पहले दिन 738, दूसरे दिन 436, तीसरे दिन 345, चौथे दिन 253, पांचवे दिन 134 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों ने वोट डाला। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्र किशनगढबास में 80 वर्ष से अधिक आयु केे 95 में से 20 वरिष्ठ नागरिक, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के 64 में से 16 विशेष योग्यजनों ने होम वोटिंग की। मुण्डावर में 115 में से 15 वरिष्ठ नागरिक, 61 में से 11 विशेष योग्यजन, विधानसभा क्षेत्र थानागाजी में 178 में से 46 वरिष्ठ नागरिक, 103 में से 26 विशेष योग्यजनों ने होम वोटिंग में हिस्सा लिया।
Published on:
18 Nov 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
