3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने वाले नर्सिंगकर्मी पर अस्पताल प्रशासन मेहरबान

सामान्य अस्पताल में पिछले दिनों एक भर्ती मरीज की ब्लड जांच किए बिना ही उसे दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने वाले नर्सिंगकर्मी पर अस्पताल प्रशासन मेहरबान है। मामले में अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेसमेंट एजेंसी के एक नर्सिंगकर्मी को दोषी मानते हुए हटा दिया था, लेकिन बाद में मामला ठंडा होते ही गुपचुप तरीके से उसे जनाना अस्पताल में नियुक्ति दे दी गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Sep 25, 2024

अलवर.

सामान्य अस्पताल में पिछले दिनों एक भर्ती मरीज की ब्लड जांच किए बिना ही उसे दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने वाले नर्सिंगकर्मी पर अस्पताल प्रशासन मेहरबान है।मामले में अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेसमेंट एजेंसी के एक नर्सिंगकर्मी को दोषी मानते हुए हटा दिया था, लेकिन बाद में मामला ठंडा होते ही गुपचुप तरीके से उसे जनाना अस्पताल में नियुक्ति दे दी गई। अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली की यह तो एक बानगी मात्र है। इससे पहले भी अस्पताल में महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ सहित कई गंभीर प्रकरणों को जांच के नाम पर दबाने का खेल लंबे समय से चलता रहा है।

जांच कमेटी ने भी माना था दोषी

अस्पताल में गलत खून चढ़ाने का मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। वहीं, कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में नर्सिंगकर्मी को दोषी मानते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। आरोपी नर्सिंगकर्मी ने भी कमेटी के समक्ष अपनी गलती कबूल की थी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर जांच कमेटी की सिफारिश के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई और किस के दबाव में आरोपी को फिर से जनाना अस्पताल में लगाया गया ?

यह भी पढ़ें:-अब वाहन का बकाया टैक्स जमा नहीं कराया तो सम्पत्ति होगी नीलाम

यह है पूरा मामला

रैणी तहसील के डोरोली गांव निवासी नरेन्द्र मीणा (18 ) को दिमागी बुखार होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल के ही एक चिकित्सक के घर पर दिखाया। चिकित्सक ने खून की कमी बताते हुए उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। इस पर परिजनों ने 7 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे नरेन्द्र को सामान्य अस्पताल भर्ती करा दिया। यहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इस बीच अस्पताल स्टाफ ने मरीज को खून चढ़ाने के लिए डोनर का इंतजाम करने को कहा। इस दौरान वार्ड में मौजूद स्टाफ जांच के लिए नरेन्द्र का ब्लड ग्रुप लेना ही भूल गया और उसके जीजा हरिओम मीणा के ब्लड ग्रुप की जांच कर शाम को उसका ” ओ पॉजिटिव” खून मरीज को चढ़ा दिया। इसके बाद 8 अगस्त को चिकित्सक ने फिर से ब्लड चढ़ाने के लिए बोला तो फिर से डोनर की व्यवस्था की गई। इस दौरान स्टाफ ने नरेन्द्र के ब्लड का सैंपल लिया तो वह ” बी पॉजिटिव” मिला, जिससे स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। इसके बाद मरीज और उसके परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित स्टाफ को हटाने की मांग की थी।