
अस्पताल का बायोवेस्ट फैला रहा संक्रमण
अस्पताल का बायोवेस्ट फैला रहा संक्रमण
अलवर. जिले में अस्पताल व लैब के बायोवेस्ट का उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा हैं। शहर के कई सरकारी व निजी अस्पतालों का बायोवेस्ट बाहर खुले स्थानों पर डाला जा रहा है। जो पानी व हवा के सम्पर्क में आकर बीमारी की आशंका को बढ़ा रहा है। इससे कई जानलेवा बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है। वहीं, सामान्य अस्पताल की मोर्चरी के समीप बायोवेस्ट खुले में पड़ा है। जो मोर्चरी के बाहर भरे बारिश के पानी के साथ फैल रहा है। यही नहीं आवारा जानवर भी इसे इधर-उधर फैला रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं जा सका है।
निर्धारित प्रोटोकाल की पालना नहीं
जिले में एक सामान्य, एक जनाना, एक शिशु अस्पताल, एक सैटेलाइट अस्पताल, छह सिटी डिस्पेंसरी, 36 सीएचसी, 122 पीएचसी, 762 स्वास्थ्य सब सेंटर, 120 निजी अस्पताल, 50 छोटे अस्पताल व क्लीनिक, 50 से अधिक स्वास्थ्य जांच लैब चल रही हैं। इन सभी में किसी न किसी रूप में बॉयोवेस्ट निकलता है। इसका निस्तारण निर्धारित प्रोटोकाल के साथ होना आवश्यक है। इसके लिए एमआईए में बायोवेस्ट के निस्तारण का प्लांट बनाया हुआ है। इसके बाद भी जिले के बहुत से अस्पताल व लैब बायोवेस्ट को खुले में फैंक रहे हैं। ऐसे में यह बायोवेस्ट पानी व हवा के सम्पर्क में आकर एचआईवी व कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को आमंत्रण दे रहा है।
इन बीमारियों का खतरा
कचरे में यूज्ड सीरिंज, दवाइयां, ब्लड, कॉटन एवं गंदी खून से सनी पट्टियां, मरीजों को चढ़ाए जाने वाले ब्लड के डिस्चार्ज पैकेट, डिस्चार्ज निडिल, खून से सने बायो वेस्ट, एचआईवी पॉजीटिव रोगी से जुड़े वेस्ट, हेपेटाइटिस सहित अन्य कई तरह की संक्रमित सामग्री पानी व हवा के सम्पर्क में आकर लोगों तक पहुंचती हैं। इनसे मरीजों में एचआईवी सहित कई संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
वर्जन...
अस्पताल के बायोवेस्ट के निस्तारण के लिए कंपनी को ठेका दिया हुआ है। कंपनी की वेन से नियमित रूप से बायोवेस्ट को निस्तारण के लिए प्लांट में भेजा जा रहा है। अस्पताल की मोर्चरी के पास गंदगी पड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर निरीक्षण कर दोपहर बाद इसे भी हटवा दिया गया है।
-डॉ. सुनील चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य अस्पताल।
Published on:
27 May 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
