सदर थाना अंतर्गत भूगोर बाईपास के समीप से ईको कार चोरी का मामला सामने आया है। पीडि़त आशीष कुमावत पुत्र चिरंजीलाल कुमावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 28 अक्टूबर को उसने अपनी ईको कार को भूगोर बाईपास स्थित उसकी दुकान के सामने खड़ा किया था। उसका घर भी दुकान के ऊपर ही है। इसके अगले दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी गाड़ी गायब मिली। पीडि़त ने पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें रात करीब साढ़े 11 बजे एक व्यक्ति कार के गेट का लॉक तोड़कर कार चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।