
भिवाड़ी। चार माह बाद पाकिस्तान से अंजू उर्फ फातिमा के भारत लौटने के बाद से सोसायटी के बाहर मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों का जमावड़ा लगा है। इसी सोसायटी में अंजू का पति व बच्चे रहते हैं। हालांकि अंजू अभी तक यहां पहुंची नहीं है। अरविंद ने पहले यह खबर फैलाई कि वह फरीदाबाद में है। गुरुवार सुबह एलआईयू की टीम जब उससे मिलने पहुंची तो यह स्पष्ट हो गया कि वह यहीं रहता है और बच्चे भी साथ में हैं। पत्रिका ने जब अरविंद से अंजू के बारे में पूछा तो पता चला कि उसके मन में अंजू के खिलाफ काफी गुस्सा है। अरविंद ने कहा कि बच्चे भी अंजू से मिलना नहीं चाहते। जब उससे पूछा कि अंजू वापस आ गई है, वह क्या करेगा, तब उसने कहा कि इसका जवाब तो अंजू ही दे सकती है। वह न तो मुझसे पूछकर गई, न ही पूछकर आई है। मेरा इस घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।
बच्चे व मेरी कोई कुशलक्षेम पूछने तक नहीं आया
अरविंद ने कहा कि अंजू अभी कहां पहुंची है, उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह यहां किसके पास आएगी, कहां रहेगी, इसके लिए अंजू ने उसे कोई सूचना नहीं दी है। अरविंद ने कहा कि वह बच्चों से क्यों मिलेगी। जब चार माह तक ही उसने इनके बारे में कुछ नहीं सोचा। मुझसे पूछिए मैंने कैसे इन्हें पाला है, मेरी कोई कुशल पूछने भी नहीं आया।
बेटी को नफरत है अपनी मां से
सोसायटी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बेटी के मन में अंजू के प्रति नफरत है। उसने इस घटनाक्रम के बाद अपना नंबर बदल लिया है और दूसरे नंबर से सिर्फ कुछ लोगों से ही बात करती है। उसने अंजू से भी कोई संपर्क नहीं रखा है। अंजू के जाने के बाद अरविंद की नौकरी छूट गई थी। इसके बाद उसने दूसरी कंपनी में काम शुरू किया है। इसलिए वह भी इस मुद्दे को लेकर किसी से कोई चर्चा करना नहीं चाहता।
यों चला घटनाक्रम
अंजू की दोस्ती पाकिस्तान में रहने वाले नसरूल्ला से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों में करीब तीन साल तक बातचीत हुई। इसके बाद अंजू 21 जुलाई को घर से गोवा घूमने की बात कहकर निकली। वह बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंच गई। पहले घूमने की बात कही, लेकिन बाद में फातिमा बनकर निकाह कर लिया। पति से तलाक लेने और बच्चों को साथ ले जाने की बात कही। बीते कुछ दिनों से उसके वापस लौटने की चर्चा थी। बुधवार को वह भारत लौटी।
Published on:
30 Nov 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
