25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने पत्रिका से की खास बातचीत, अलवर के बारे में कही यह बात

अलवर के नए जिला कलक्टर के रूप में इंद्रजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। अलवर तबादला होने के बाद उन्होंने पत्रिका से खास बात की है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Dec 25, 2018

IAS Indrajeet Singh New District Collector Of Alwar

अलवर के नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने पत्रिका से की खास बातचीत, अलवर के बारे में कही यह बात

अलवर. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार रात जारी आईएएस अधिकारियों की सूची में इंद्रजीत सिंह को अलवर के जिला कलक्टर पद पर लगाया गया है। वहीं अब तक जिला कलक्टर रहे प्रकाश राजपुरोहित को जोधपुर के जिला कलक्टर पद पर स्थानांतरित किया गया है। अलवर के नव नियुक्त जिला कलक्टर सिंह अब तक चित्तोडग़ढ़ जिला कलक्टर पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें स्थानांतरित कर अलवर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर लगाया है। सिंह इससे पहले डूंगरपुर जिला कलक्टर पद पर भी रह चुके हैं। अब तक अलवर जिला कलक्टर पद पर रहे राजपुरोहित को अलवर लोकसभा उपचुनाव के बाद अलवर लगाया गया था। वे करीब सात महीना अलवर जिला कलक्टर रहे। इस दौरान ज्यादातर समय विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीता। वहीं गत अलवर में ज्वाइनिंग के दौरान तत्कालीन कलक्टर के स्थानांतरण पर कलक्ट्रेट में हुई गुलाब जामुन पार्टी के चलते विवादित भी रहे।

कानून व्यवस्था व गुड गवर्नेंस रहेगी प्राथमिकता

अलवर के नव नियुक्त जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था एवं गुड गवर्नेंस देना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि अलवर संवेदनशील जिलों में शामिल है। इस कारण जिला मजिस्ट्रेट होने के नाते जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए सख्ती व संयम के साथ कार्य किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गुड गवर्नेंस देना कार्य की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए रोजगार, औद्योगिक विकास, स्किल डवलपमेंट, सुशासन सहित हर पहलू पर कार्य किया जाएगा। वैसे भी बेहतर कानून व्यवस्था व सुशासन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।