17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, आचार संहिता जल्द लगी तो अटकेंगे 634 काम

विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में महज 15 दिन का ही समय बचा है लेकिन जिला परिषद विधायक निधि के कार्यों को लेकर पूरी तरह संजीदा नहीं है। यही कारण है कि 634 कार्य तो शुरू ही नहीं हो पाए। 491 कार्यों की तो तकनीकी स्वीकृतियां ही नहीं आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Sep 19, 2023

photo1695117145.jpeg

अलवर. विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में महज 15 दिन का ही समय बचा है लेकिन जिला परिषद विधायक निधि के कार्यों को लेकर पूरी तरह संजीदा नहीं है। यही कारण है कि 634 कार्य तो शुरू ही नहीं हो पाए। 491 कार्यों की तो तकनीकी स्वीकृतियां ही नहीं आई हैं। तिजारा क्षेत्र की सर्वाधिक स्वीकृतियां अटकी हुई हैं। विधायक परेशान हैं। वह जनता से वोट मांगने संबंधित क्षेत्रों में जा रहे हैं तो जनता जवाब मांग रही है। नेता यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही सड़क, नाली आदि का निर्माण होगा। परिषद की ओर से 15 सितंबर तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। पिछले साल व इस वर्ष के कामों की संख्या 1886 है। इन कामों पर 108 करोड़ व्यय होने हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: आने वाली है कांग्रेस-भाजपा की पहली सूची, टिकट के दावेदारों की बढ़ी धड़कनें, क्या इनको मिलेगा मौका


अभी 491 कामों की तकनीकी स्वीकृतियां नहीं आ पाई हैं। 181 कार्य पूरे दिखाए गए हैं। 1054 काम प्रगतिरत हैं। 14वीं विधानसभा के 17 काम शुरू नहीं हुए। वहीं 15वीं विधानसभा के 634 काम अटके हैं। अब तक के कामों के पूरे होने का प्रतिशत देखें तो 9.60 रहा। यानी 91 फीसदी काम अभी अधूरे हैं। इससे नेताओं की धड़कनें बढ़ रही हैं। हालांकि परिषद ने पिछले डेढ़ माह में कुछ कामों की तकनीकी स्वीकृतियों में तेजी जरूर दिखाई है। कई स्वीकृतियां दूसरे विभागों में भी अटकी हुई हैं।