17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर पर रफ कार्य मिला तो किया जा सकता है डिबार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षाओं के पेपर पर रफ कार्य करता है तो उनको डिबार किया जा सकता है। परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में तैनात स्टाफ को इसकी कठोरता से पालना करानी होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले व अवधि के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर किसी भी तरह का अंकन या रफ वर्क नहीं कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Feb 21, 2024

पेपर पर रफ कार्य मिला तो किया जा सकता है डिबार

पेपर पर रफ कार्य मिला तो किया जा सकता है डिबार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षाओं के पेपर पर रफ कार्य करता है तो उनको डिबार किया जा सकता है। परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में तैनात स्टाफ को इसकी कठोरता से पालना करानी होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले व अवधि के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर किसी भी तरह का अंकन या रफ वर्क नहीं कर सकेंगे। ऐसा कोई भी अंश प्रश्न पत्र पर पाए जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व उसे परीक्षा के अयोग्य घोषित करने के साथ ही डिबार भी किया जा सकता है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, कक्षा 10 व कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर जिले से 57 हजार तथा प्रदेशभर में 19 लाख 39 हजार 645 विद्यार्थी शामिल होंगे।

इस प्रकार की सामग्री लाना होगा अनुचित : परीक्षा कक्ष में मोबाइल, डिजिटल घडी़, कोई अन्य गेजेट, पुस्तक, पास बुक व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर आना अनुचित माना जाएगा। परीक्षा के दौरान जल्दबाजी में कुछ जेब में रह गया तो उसे बाहर रखना होगा। साथ ही विद्यार्थी परीक्षा में केन्द्र में बैठने वाली टेबल को ऊपर नीचे से भली भांति चैक कर लें। कुछ भी पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को जिम्मेदार माना जाएगा। शरीर पर भी कुछ लिखा हो तो उसे धोकर साफ करना होगा। वहीं, बताया जाता है कि आवेदन पत्र में असत्य विवरण देकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश, बोर्ड या अन्य किसी संस्था के प्रमाण पत्र में अंक सूची या कोई एंट्री में काट-छांट, परीक्षा कक्षा में अन्य साथी को सहायता देना या लेना, परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका वितरण से पहले प्रश्न पत्रों में सूत्र या सामग्री लिखना, उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नम्बर का लिखना, उत्तर पुस्तिका में रुपए रखना आदि पर स्टॉफ की नजर रहेगी।

ये सामग्री होगी मान्यपरीक्षा के दौरान गणित विषय में बोर्ड की ओर से ग्राफ पेपर, फाउंटेन पेन के लिए अपनी स्याही लाने की अनुमति, पैन की स्याही खत्म होने पर दूसरे पैन के इस्तेमाल की अनुमति, उसी समय सील लगवानी होगी।

बोर्ड परीक्षाओं में नकल और कई प्रकार के मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया है। इसके लिए बैठक हो चुकी है। परीक्षा के दौरान सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा के पेपर जल्द ही वितरित किए जाएंगे।

रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।