
अलवर में यहां खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम ने किया हमला, गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
अलवर. अलवर जिले के खैरथल कस्बे के समीपवर्ती ग्राम अगवानी व ठेकड़ा के पहाड़ों पर खनन माफि याओं ने वन विभाग की टीम पर हमला करते हुए पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। प्रशिक्षु उपवन संरक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ठेकड़ा व अगवानी की पहाडिय़ों पर अवैध खनन हो रहा है। सूचना के आधार पर अवैध खनन की रोकथाम एवं चैकिंग के लिए करीब पौने बारह बजे गश्ती दल वन क्षेत्र अगवानी पहुंचा ।
वन क्षेत्र अगवानी की पहाड़ी पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थरों से भरी दिखाई दी। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई करने लगे तो मौके पर उपस्थित 15 -20 लोगों ने राजकार्य में बाधा डालते हुए गश्ती दल से मारपीट करते हुए सरकारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले तथा दो पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा कर भगा ले गए। जबकि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पहले ही जब्त कर रवाना कर दिया गया था। गश्ती दल ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। गश्ती दल के कर्मचारी जयसिंह मीणा को गम्भीर चोट आई। गश्ती दल में सोनू शर्मा वनपाल, हनुमान सिंह ,अजय कुमार शामिल थे। इधर, खैरथल थाना प्रभारी संजय पूनिया ने बताया कि वनपाल सोनू शर्मा ने खनन माफि याओं के खिलाफ गश्ती दल से मारपीट करने, सरकारी गाड़ी के शीशे तोडऩे आदि का थाने में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
Published on:
15 Jun 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
