
अलवर में दौड़ रहे अवैध वाहन
- जिला मुख्यालय सहित कस्बों और गांवों में खूब चल रहे अवैध वाहन
अलवर. जिले की सड़कों पर हजारों अवैध वाहन सरपट दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन को ये वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। ये अवैध वाहन हादसों के कारण बन रहे हैं। साथ ही सरकार को राजस्व का घाटा भी पहुंचा रहे हैं, लेकिन फिर भी इन अवैध वाहनों के संचालन पर लगाम नहीं कसी जा रही है।
अलवर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां जगह-जगह अवैध वाहनों के संचालन के ठिकाने बने हुए हैं। बस स्टैण्ड के बाहर मिलट्री हॉस्टिपटल के सामने, कालीमोरी, रेलवे के स्टेशन के सामने, अग्रसेन ओवरब्रिज के नीचे, जेल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, हनुमान चौराहा, मंडी मोड़ और भवानी तोप चौराहा सहित कई जगह अवैध स्टैण्ड बने गए हैं। जहां से प्राइवेट बस, जीप, वैन और पिकअप आदि वाहनों का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। ये वाहन बिना रूट परमिट के सवारियों को भरकर चल रहे हैं। लेकिन रोडवेज, परिवहन, सड़क सुरक्षा और पुलिस विभाग की ओर से इन अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कस्बों और गांवों में ज्यादा हालात खराब
जिला मुख्यालय पर तो अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है, लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा हालात कस्बों और गांवों में खराब हैं। यहां डग्गेमारी जीप और प्राइवेट बसें ओवरलोड होकर चलती हैं। इन बसों और जीपों की छत पर सवारियां लदी रहती हैं। ऐसे में इन अवैध वाहनों से कई बार हादसे हो चुके हैं।
तेज रफ्तार में दौड़ते हैं अवैध वाहन
सवारियों को भरने की आपाधापी में ये अवैध वाहन नियम-कायदों का जरा भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा सवारियां भरने के लिए ये प्राइवेट वाहन रोडवेज बसों के आगे-आगे चलते हैं। साथ ही एक-दूसरे से भी प्रतिस्पर्धा के चलते तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। जिसके कारण कई बार ये वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
रोडवेज को हो रहा नुकसान
नियमानुसार रोडवेज बस स्टैण्ड की 2 किलोमीटर की परिधि में प्राइवेट सवारी वाहनों का संचालन नहीं होना चाहिए, लेकिन अलवर में रोडवेज के इन नियमों की खुली धज्जियां उड़ रही हैं। बस स्टैण्ड के बाहर से ही प्राइवेट सवारी वाहन चल रहे हैं। रोडवेज के हर स्टैण्ड के आसपास प्राइवेट सवारी वाहनों के अवैध स्टैण्ड बने हुए हैं। ये प्राइवेट वाहन रोडवेज बसों के आगे-आगे चलकर सवारियां उठाते हैं। ऐसे में रोडवेज को पूरा यात्री भार नहीं मिल पा रहा है, जिससे मोटे राजस्व का नुकसान हो रहा है।
---
संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे
जिले में अवैध वाहनों के संचालन हो रहा है। जिससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम के लिए जल्द ही पुलिस और परिवहन विभाग से वार्ता कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।
- हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, मत्स्य नगर आगार, अलवर।
Published on:
11 Mar 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
