25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां बनाए जा रहे अवैध हथियार, अपराधियों की हो रही मौज तो पुलिस के सामने चुनौती

प्रदेश में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। यहीं से कई हिस्सों में हथियार सप्लाई किए जाते हैं।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 30, 2019

Illegal Weapons Business In Rajasthan

राजस्थान में यहां बनाए जा रहे अवैध हथियार, अपराधियों की हो रही मौज तो पुलिस के सामने चुनौती

अलवर. दौसा, सवाईमाधोपुर और जयपुर आदि इलाकों में तस्कर कर रहे हथियार सप्लाईअलवर. मेवात अवैध हथियारों की मंडी बन चुका है। राजस्थान के अलवर, भरतपुर और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार तैयार हो रहे हैं। वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से भी यहां खूब अवैध हथियार सप्लाई हो रहे हैं। इन अवैध हथियारों के बूते बदमाश हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व गैंगवार जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस बीच-बीच में कई बार अवैध हथियारों की खेप पकड़ती है, लेकिन अवैध हथियारों पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने में विफल है।

7 माह में 129 अवैध हथियार पकड़े

अलवर जिले की बात करें तो जिला पुलिस ने इस साल जनवरी से जुलाई तक यानि पिछले करीब सात माह में आम्र्स एक्ट में 192 कार्रवाई की है। जिनमें आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 129 पिस्टल व देसी कट्टे आदि अवैध हथियार तथा 95 धारदार हथियार जैसे तलवार व छुरी आदि जब्त किए हैं।

उत्तरप्रदेश से भी हो रहे हथियार सप्लाई

उत्तरप्रदेश में आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, हाथिया-बरसाना, शेरगढ़-मथुरा आदि इलाकों जगह-जगह अवैध हथियार तैयार किए जा रहे हैं।
नजदीक होने के कारण उत्तरप्रदेश से तस्कर अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और जयपुर आदि में हथियार सप्लाई कर रहे हैं। अलवर और भरतपुर से आसपास जिलों में अवैध हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं।तस्करों के लिए मददगार यहां के रास्ते हरियाणा के धारुहेड़ा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नारनौल, महेन्द्रगढ़, पलवल और नूह मेवात क्षेत्र से अलवर के भिवाड़ी, टपूकड़ा तिजारा, किशनगढ़बास, बहरोड़, नौगांवा व रामगढ़ आदि में सैकड़ों कच्चे-पक्के रास्ते आते हैं। जो अवैध हथियार तस्करों के लिए मददगार बने हुए हैं।
इसी प्रकार उत्तरप्रदेश से भरतपुर के रास्ते होते हुए अलवर तक अवैध हथियार सप्लाई हो रहे हैं।

यहां तैयार हो रहे अवैध हथियार

राजस्थान : अलवर - एमआईए, नौगांवा, रामगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, किशनगढ़बास, तिजारा, टपूकड़ा व भिवाड़ी आदि।
भरतपुर - नगर, डीग, कामां, पहाड़ी, सीकरी, जुरहेरा व सुंदरावली।
धौलपुर - बाड़ी, सरमथुरा, मनियां आदि।
हरियाणा : धारुहेड़ा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, नारनौल, पलवल, झज्जर, पटौदी, भिवानी, नूह मेवात, झिरका फिरोजपुर आदि। (जैसा कि पुलिस सूत्रों ने बताया)

अवैध हथियारों से वारदात

केस-1: 10 मार्च मालाखेड़ा इलाके के केरवावाल गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन जनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान हमलावरों ने कई अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।
केस-2: 25 जुलाई 2018 की रात बहरोड़ के एक रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह के दौरान भाड़े के बदमाशों ने बहरोड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश शर्मा की अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
केस-3: 29 जुलाई 2019 को बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी रहे जसराम पटेल की जैनपुरबास गांव में बदमाशों ने अवैध हथियारों से फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

लगातार पकड़े जा रहे अवैध हथियार

केस-1: अलवर पुलिस ने 27 अगस्त को गोविंदगढ़ क्षेत्र में चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 देसी पिस्टल व देसी कट्टे और 37 कारतूस बरामद किए।
केस-2 : सवाईमाधोपुर जिले में 28 अगस्त को एसओजी ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 23 पिस्टल, 7 मैग्जीन, 2 साइलेंसर, 20 कारतूस व 1.76 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए।
केस-3 : जयपुर एसओजी ने करीब चार माह पहले भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के निकट उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी इलाके में कार्रवाई कर 6-7 अवैध पिस्टल बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अलर्ट

अवैध हथियारों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अलवर पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल ही गोविंदगढ़ इलाके से 14 अवैध हथियार और 37 कारतूस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
- परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।