
अलवर में देश भर से जुटे किन्नर, जगह- जगह फूल बरसाकर स्वागत
अलवर. शहर में आयोजित किए जा रहे किन्नर सम्मेलन में शनिवार को शहनाई वादन की मंगल ध्वनियों के बीच बैंडबाजे से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंगल परिणय से अलवर प्रमुख राखी बाई व शब्बीर भाई के नेतृत्व में रवाना हुई, जो कि मन्नी का बड से मनु मार्ग, राम मंदिर, त्रिपोलिया व होपसर्कस से होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। अशोका टाकीज राम मंदिर से दो कलश सिर पर रखकर किन्नर आगे चल रहे थे, कलश यात्रा में बैंडबाजे, ताशे, ढोल की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इसमें देश भर से आए किन्नर शामिल थे। कलश यात्रा का मार्ग में फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। रास्ते में लोगों ने किन्नरों का आशी्र्वाद भी लिया। शाम को अखंड ज्योत के समक्ष भगवान को मीठे चावल का भोग लगाया गया । रात्रि में गजल गायन आदि कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम के दौरान रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
उधर, खानचन्द चिमनी बाई हजरती स्मृति ट्रस्ट की ओर से कलश यात्रा का विवेकानंद चौक पर स्वागत किया गया ।
किन्नर विधायक काे नहीं मिला अलवर के सर्किट हाउस में कमरा
अलवर. शहर में चल रहे किन्नर सम्मेलन में शामिल होने आई मध्यप्रदेश की किन्नर पूर्व विधायक शबनम मौसी को अलवर के सर्किट हाउस में कमरा नहीं मिल सका। यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा। बाद में उन्होंने एक गेस्ट हाउस में रात बिताई।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी भी शुक्रवार रात को अलवर पहुंची और रात को विश्राम के लिए कर्मचारियों से कमरा मांगा। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनसे परिचय पत्र दिखाने को कहा। इस पर उन्होंने कहा कि वे जल्दबाजी में परिचय पत्र लाना भूल गई। इस सम्बन्ध में सर्किट हाउस के प्रबंधक गुलाब बुनकर का कहना है कि पूर्व विधायक से परिचय पत्र की मांग की गई, लेकिन उनके पास नहीं था। बिना परिचय पत्र के सर्किट हाउस में पूर्व विधायक के प्रोटोकॉल में कमरा देना संभव नहीं था।
वर्तमान हालात के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार
इस मौके पर पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश के वर्तमान हालात के लिए यहां की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस में कुछ तत्व समाज में गड़बड़ी फैला रहे हैं। किन्नर समाज को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को किन्नरों को टिकट देना चाहिए।
Published on:
16 Jul 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
