29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कांस्टेबल ने CRPF में तैनात प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल, जानें क्या है वजह

सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Kirti Verma

Aug 07, 2023

photo_6232990848333756162_x.jpg

बानसूर (अलवर). सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया। आरोपी जवान ने शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाइपास रोड पर एक भूखंड में दफना दिया। डीग की खोह थाना पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस उसे लेकर बानसूर पहुंची और शव को गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम करवाया।


खोह थाना प्रभारी ने बताया कि नरेना चौथ निवासी संजय जाट के भाई ने 3 जुलाई को थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। संजय की हत्या का अंदेशा भी जताया। परिजन ने मृतक संजय की पत्नी पूनम एवं उसके प्रेमी बानसूर के गांव मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर पर हत्या का अंदेशा जताया।

जानकारी में सामने आया कि संजय-पूनम की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी, उस समय गांव में खेती -बाड़ी करता था। शादी के बाद पत्नी पूनम का सिलेक्शन सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर हो गया था। वह नौकरी लग गई थी। नौकरी के दौरान ही पूनम को अपने साथी कांस्टेबल रामप्रताप से प्यार हो गया। इस वजह से महिला कांस्टेबल पूनम ने अपने प्रेमी रामप्रताप के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : बीयर बार में चल रहा था ये काम, पुलिस अंदर पहुंची तो मचा हड़कंप


पुलिस ने रामप्रताप गुर्जर एवं प्रेमिका पूनम जाट से पूछताछ की। इसमें खुलासा हुआ कि 31 जुलाई को दिल्ली में रामप्रताप व पूनम ने संजय जाट की गला 'दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि संजय अपनी पत्नी के बुलावे पर दिल्ली उससे मिलने गया था। वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद पूनम अपने कैंप में ड्यूटी पर चली गई और आरोपी जवान शव को लेकर बानसूर आ गया।

यह भी पढ़ें : कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में ससुर व दामाद की मौत

Story Loader