13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरसाना में भक्तों ने बनाई हनुमान वाटिका, अब वानर सेना को मिलेंगे फल

हरसाना में भक्तों ने बनाई हनुमान वाटिका, अब वानर सेना को मिलेंगे फल

3 min read
Google source verification
हरसाना में भक्तों ने बनाई हनुमान वाटिका, अब वानर सेना को मिलेंगे फल

हरसाना में भक्तों ने बनाई हनुमान वाटिका, अब वानर सेना को मिलेंगे फल


राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान से हुए प्रेरित लगाए फलदार पौधे
लक्ष्मणगढ़. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान से प्रेरित हुए युवाओं ने कोरोना काल में हरसाना के बावड़ी वाले बालाजी के श्रद्धालुओं ने नवाचार किए हैं। यहां के बालाजी सेवा समिति व अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में खाली भूमि पर पार्क विकसित कर एक हनुमान वाटिका विकसित कर दी। इस वाटिका में सेव अनार अमरूद आम सहित कई प्रकार के फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए हैं।
मार्च के अंतिम सप्ताह मेें कोरोना के चलते कई युवा बेरोजगार तो कईयों को बाहर जाने का मौका नहीं मिला एवं बसे बंद हो गई तो युवाओं के पास कोई विशेष काम नहीं रहा ।इस खाली समय का सदुपयोग करते हुए बावड़ी वाले हनुमान मंदिर परिसर बालाजी सेवा समिति का गठन करते हुए वाटिका का निर्माण शुरू कर दिया। अपने साथ अनेक युवा श्रद्धालुओं को भी लगा दिया। शुरुआत में कम श्रद्धालु साथ आए, फिर अधिकांश श्रद्धालुओं एवं वृद्ध साथ आ गए। सभी ने एकजुट होकर हनुमान मंदिर परिसर के पीछे खाली पड़ी जमीन में पौधे लगाए। जो पौधे पहले से लगे हुए थे, उनकी सुरक्षा की गई। जमीन की निराई-गुडाई की गई। वहां हनुमान वाटिका में सेव अनार नारियल की पौध भी लगाए है। सभी साथियों ने मिलकर लाए गए पौधों को जमीन को सुधार एवं बाहर से बालू मिट्टी डलवा कर उसे सुसज्जित पार्क के रूप में विकसित किया और अनेक औषधीय पौधे सहित फलदार पौधे लगाए है। सेब व अनार के अलावा नींबू, आंवला, नीम गिलोय, गुलमोहर, अर्जुन, कदम्ब, गूलर, गुडहल सहित अनेक प्रकार के फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए हैं। करीब एक बीघा जमीन में लगाई गई वाटिका में नियमित पानी दिया जा रहा है। बारिश के पौधे में अनेक प्रकार के लाभदायक पौधे लगा रहे हैं और वाटिका को विकसित करने में जुट गए हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान से प्रेरित होकर पहले यहां जमीन को समतल किया गया। पशु नहीं घुसे इसके लिए हनुमान मंदिर के श्रद्धालुओं ने चारदीवारी बनार्ई। बावड़ी वाले हनुमान जी महाराज के श्रद्धालुओं के सहयोग से हनुमान वाटिका विकसित की गई है। यहां सेव सहित अनेक प्रकार के फलदार व फूलदार सहित औषधीय पौधे लगाए गए हैं।
राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया पौधारोपण: लक्ष्मणगढ़. राजस्थान पत्रिका के हरियालों राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत खुडिय़ाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक ग्राम विकास अधिकारी ललित नारायण ने बताया कि इस मौके पर ग्रामीणों ने इन पौधों की नियमित सार सभाल की जिम्मेदारी ली। बाद में ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान कर राजीच गांधी सेवा केन्द्र की सफाई की।
वृक्षों से होता हैं धरती का श्रृंगार: किशनगढ़बास . कस्बे के समीपवर्ती घाटा-बम्बोरा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला व हनुमानजी मंदिर परिसर, जाजोर, चिकानी, जाजोर बास के सरकारी विद्यालयों सहित अनेक स्थानों पर अभिसारा समिति अलवर के संरक्षक रिटायर्ड शिक्षा उपनिदेशक विष्णु स्वामी एवं प्रबोधक संघ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 101 पौधे लगाए गए। प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक नें बताया कि इस दौरान कनेर, गुढहल,चंपा, चमेली, गुलाब, करौंदा, नीम, पीपल इत्यादि पौधे लगाए गए। इस मौके पर मंदिर महन्त श्यामसुन्दर दास महाराज नें कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र है। इस अवसर पर मंदिर महंत श्याम सुंदर दास महाराज, विष्णु स्वामी, संजय कौशिक, मोतीलाल गुप्ता, रमेश जांगिड़, दीपेन्द्र पंजाबी, लालसिंह यादव,चिकानी प्रिंसिपल विजय कुमार डोरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्कूल स्टाफ ने सफाई कर लगाए पौधे : हरसौली. कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सफाई व पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिस समय उपस्थित रहे तहसीलदार राम किशन सैनी, केंद्र अधीक्षक प्रधानाचार्य श्रीमती अंकिता गोविन्द , व्याख्याता नरेंद्र जोशी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समीती के संयोजक अनिल रोहिल्ला,मनोज शर्मा व स्कूल के अन्य स्टाफ सामिल रहे ।