
ईटाराणा सेना छावनी में हवलदार ने पेड़ पर फंदा लगाकर दे दी जान
अलवर ञ्च पत्रिका. शहर के ईटाराणा सेना छावनी में मंगलवार देर रात सेना के हवलदार ने पेड़ से फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद मृतक हवलदार का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एमआइए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी (40) पुत्र यज्ञबल तिवारी अलवर के ईटाराणा सेना छावनी में फील्ड रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात था। हवलदार संतोष तिवारी अपने परिवार सहित छावनी में सेना के सरकारी आवास में रहता था। अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार देर रात संतोष ने सरकारी आवास के समीप स्थित जंगल में एक पेड़ पर फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेना के अधिकारियों के बताया कि हवलदार संतोष कुमार तिवारी बुधवार तड़के करीब 4 बजे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से नीचे उतारा और मिलट्री अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 7 बजे एमआइए थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मिलट्री अस्पताल पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में सेना के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन जबलपुर से रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही मृतक हवलदार का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।
Updated on:
24 Mar 2022 01:09 am
Published on:
24 Mar 2022 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
