22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनवाड़ा में बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, निकल गई आरपार

कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है।

2 min read
Google source verification
In Kanwada, miscreants shot a young man in the head, passed out

बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी।

लक्ष्मणगढ़. पुलिस थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है। इस सम्बंध में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात लोगों की ओर से तीन बकरियों को चुरा कर ले जाने और ललकारने पर फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार कस्बे के निकटवर्ती कनवाड़ा निवासी जसमाल खान के घर के समीप बने एक बाड़े में करीब एक दर्जन बकरियां बंधी हुई थी। रात्रि करीब 1 बजे एक पिकअप में सवार चोर आए और बकरियों को पिकअप में भरने लग गए। इस बीच बकरी पालक जसमाल खान का भतीजे शकील खान (25) पुत्र बशीर को जाग हो गई। जिसने चोर आने की आवाज लगा कर चोरों को ललकारा तो पशु चोर बदमाशों ने युवक शकील पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली शकील के सिर में जा लगी। जिससे वह जख्मी होकर मौके पर ही गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज व पीड़ित परिवार की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इधर परिजन घायल शकील को कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शकील को जिला अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक देख जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन पशु चोर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जयपुर में हुआ ऑपरेशन

पुलिस के अनुसार युवक को अलवर से जयपुर रैफर करने के बाद जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया। बताया गया है कि बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है।