
बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी।
लक्ष्मणगढ़. पुलिस थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है। इस सम्बंध में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात लोगों की ओर से तीन बकरियों को चुरा कर ले जाने और ललकारने पर फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कस्बे के निकटवर्ती कनवाड़ा निवासी जसमाल खान के घर के समीप बने एक बाड़े में करीब एक दर्जन बकरियां बंधी हुई थी। रात्रि करीब 1 बजे एक पिकअप में सवार चोर आए और बकरियों को पिकअप में भरने लग गए। इस बीच बकरी पालक जसमाल खान का भतीजे शकील खान (25) पुत्र बशीर को जाग हो गई। जिसने चोर आने की आवाज लगा कर चोरों को ललकारा तो पशु चोर बदमाशों ने युवक शकील पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली शकील के सिर में जा लगी। जिससे वह जख्मी होकर मौके पर ही गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज व पीड़ित परिवार की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इधर परिजन घायल शकील को कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शकील को जिला अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक देख जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन पशु चोर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
जयपुर में हुआ ऑपरेशन
पुलिस के अनुसार युवक को अलवर से जयपुर रैफर करने के बाद जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया। बताया गया है कि बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है।
Published on:
31 Aug 2023 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
