16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी केंद्र व स्तनपान के संबंध में जानकारी

सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी केंद्र व स्तनपान के संबंध में जानकारी अलवर. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की ओर से शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी थे। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत होता है। कुछ चिकित्सकीय परिस्थितियों के कारण कई प्रसूताएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान नहीं करा पाती है, ऐसी स्थिति में सीएलएमसी सेंटर उन शिशुओं के लिए वरदान साबित होता है। उन्होंने दु

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Mar 12, 2023

सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी केंद्र व स्तनपान के संबंध में जानकारी

सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी केंद्र व स्तनपान के संबंध में जानकारी

सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी केंद्र व स्तनपान के संबंध में जानकारी

अलवर. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की ओर से शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में सीएलएमसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी थे। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत होता है। कुछ चिकित्सकीय परिस्थितियों के कारण कई प्रसूताएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान नहीं करा पाती है, ऐसी स्थिति में सीएलएमसी सेंटर उन शिशुओं के लिए वरदान साबित होता है।

उन्होंने दुग्ध दान करने वाली 5 माताओं व दो सक्षम माताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सीएलएमसी केंद्र से लाभांवित हुए 8 बच्चों व उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के तीन सरकारी संस्थानों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज एवं एनएचएम के निदेशक सुधीर शर्मा का वीडियो संदेश भी दिखाया गया। वहीं चितौडग़ढ़ के प्रमुख बाल विशेषज्ञ डॉ. जयसिंह ने सीएलएमसी केंद्र की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में पीपीटी के जरिए जानकारी साझा की। दूसरे सत्र में जयपुर के सीनियर कंसलटेंट नेनोटोलॉजी डॉ. जेपी दाधीच ने महिलाओं को स्तनपान विधि की जानकारी दी। तीसरे सत्र में प्रो. नेनोटोलॉजी डॉ. विक्रम दत्ता ने आशा सहयोगिनी, एएनएम व चिकित्सा विभाग के समस्त कार्मिकों को कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता लाने के विषय पर पीपीटी के जरिए जानकारी दी। चौथे सत्र में दिल्ली के बाल चिकित्सा प्रोफेसर डॉ. सुशील श्रीवास्तव ने स्तनपान के लाभ के संबंध में बताया।