खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल और गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 13 जुलाई को रद्द रहेंगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर ट्रेन 13 जुलाई को खातीपुरा तक चलेगी। गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा ट्रेन खातीपुरा से चलेगी और जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली 12 जुलाई को निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के बजाय फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी और रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर 12 जुलाई को रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के बजाय रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी और नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर 13 जुलाई को रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के बजाय रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर चलेगी और नारनौल, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 20964 वाराणसी-साबरमती 12 जुलाई को रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के बजाय रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी और नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जमूतवी 13 जुलाई को फुलेरा-जयपुर-रेवाडी के बजाय फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ 12 जुलाई को आगरा कैंट-मथुरा- अलवर-जयपुर के बजाय आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर चलेगी और बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Updated on:
13 Jun 2025 12:50 pm
Published on:
13 Jun 2025 12:10 pm