26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिले में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया, देखे वीडियो

मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 41 प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भारतवर्ष में विविधता होने पर भी एकता विश्व में मिसाल है।

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Aug 15, 2023

अलवर. स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के मुख्यआतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 41 प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भारतवर्ष में विविधता होने पर भी एकता विश्व में मिसाल है। उन्होने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकजुटता, भाईचारा और सौहार्द हमारी ताकत है और इससे हमारा राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार अपने कल्याणकारी कदमों के माध्यम से अन्तिम छोर के वंचित व्यक्ति तक पहुंच कर राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास कर रही है। यह भारत के लोकतंत्र की विशेषता है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत के बल पर किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है। सबके लिए अवसरों की समानता है।


संविधान की उद्देशिका व मौलिक कर्तव्यों का किया पठन
मुख्य अतिथि मंत्री जूली ने संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पठन कर आह्वान किया कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर राष्ट्र की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवावर्ग को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया ।


विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां, विजेताओं को किया सम्मानित
मुख्य समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल अलवर प्रथम स्थान एवं केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 अलवर द्वितीय स्थान पर रहे जिनको अतिथियों ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर राजस्थान पुलिस महिला दल, द्वितीय स्थान पर जीडी कॉलेज की सीनियर डिविजन एनसीसी गल्र्स एवं तृतीय स्थान पर 7जी आरएसी भरतपुर की ई-कम्पनी रही जिन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, जिला कलक्टर पुखराज सेन, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, जिला परिषद के सीईओ कनिष्क कटारिया, एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त मनीष फौजदार एवं गीता जूली, प्रकाश हडाले, शिक्षाविद् मूलचंद गुर्जर, हरिशंकर रावत, रिपुदमन गुप्ता, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।