17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर की ईटाराणा छावनी के सैनिकों ने पाकिस्तान बॉर्डर पर मनाया योग दिवस, लोंगेवाला से दिया योग का संदेश

Indian Army Yoga : भारतीय सेना के जवानों ने जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर योग किया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 21, 2019

Indian Army Performed Yoga On Pakistan Border At Longewala

अलवर की ईटाराणा छावनी के सैनिकों ने पाकिस्तान बॉर्डर पर मनाया योग दिवस, लोंगेवाला से दिया योग का संदेश

अलवर. अंतराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) के उपलक्ष में अलवर स्थित ईटाराणा छावनी ( Itarana Cantt ) के सैनिकों ने जैसलमेर में स्थित लोंगेवाला बॉॅर्डर ( Longewala Border ) पर योग का संदेश दिया। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बॉर्डर पर विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। यह योग परेड सेना के अनुभवी योग गुरुओं के माध्यम से करवाई गई। जिसमें सैनिकों ने विभिन्न प्रकार के आसन, कपाल भाति, प्राणायाम, ध्यान आदि का अभ्यास किया।

वीडियो-डीडी न्यूज

लोंगेवाला ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर राजेश भास्कर ने भी सैनिकों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया। उन्होंने बताया कि सेना के लिए स्वस्थ जवान होना बहुत जरूरी है। सजग जवान स्वस्थ फौज हर देश की जरूरत है। इसलिए सैनिको को शारीरकि व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करवाया जाता है। ईटाराणा छावनी के कैप्टन अमृत मलिक ने बताया कि अलवर से 4 जाट रेजिमेंट, 13 ग्रेनडियर, 14 राजपूत आदि के करीब 200 जवानों ने बॉर्डर पर जाकर योग का प्रदर्शन किया।

ब्रिगेड कमांडर राजेश भास्कर ने बताया कि एक स्वस्थ्य जवान फौज के लिए जरुरी है, सेना के जवान करते हैं, जिससे जवान शारीरिक और मानसिक रुप से फिट हो, जिससे अपने देश की रक्षा कर सके। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने लोंगेवाला के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई थी, सैनिक प्रतिदिन योग करते हैं, ताकि अगर उन्हें फिर से मौका मिले, वे फिर से वही अंजाम दिखाएं।

इधर, BSF ने भी योग किया

राजस्थान के थार में बॉर्डर पर विश्व योग दिवस ( International Yoga Day 2019 ) पर एक अनोखा नजारा देखा गया। यहां 56 बीएन बीएसएफ ( Border Security Force (BSF) ) के जवान ऊंटों पर अद्भुत योगाभ्यास करते दिखाई दिए। ये नजारा काफी रोचक था। बीएसएफ के जवानों ने सरहद पर योग किया। यहां कुछ जवानों ने ऊंटों पर बैठकर भी योग किया।