21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

शाम को मेहरबान हुए इंद्रदेव, कई क्षेत्र किए तर….देखें वीडियो

जिले में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी का असर रहा। उमस ने भी लोगों को परेशान किया। शुक्रवार को मौसम पलटा और शाम को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया

Google source verification

दिनभर उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
अलवर. जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बारिश हुई। कहीं तेज तो कहीं धीमी गति से बारिश होती रही। बारिश के बीच लोगों ने पिछले तीन-चार दिन से पड़ रही गर्मी से राहत पाई। बारिश से सूर्य की तपिश को धो दिया। शुक्रवार को सुबह धूप खिली और 11 बजे बाद मौसम में परिवर्तन हो गया। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे, जिससे उमस भरी गर्मी हो गई जिसने लोगों को परेशान कर दिया। शाम होते होते पांच बजे के आसपास बादलों की गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। अलवर शहर सहित बानसूर आदि ग्रामीण अंचल में बारिश हुई। बारिश से गर्मी से निजात मिली।