26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के जनाना अस्पताल में है बच्चों पर बड़ा खतरा, संक्रमण का कारण बन रहा है अस्पताल

अलवर के जनाना अस्पताल में छोटे बच्चों को संक्रमण का खतरा है, यहां लोग खुलेआम कर रहे हैं धूम्रपान।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Feb 22, 2018

Infection spreading in janana hospital alwar due to smoking

अलवर. जिला मुख्यालय पर स्थित जनाना अस्पताल में आने वाली गर्भवती व जननी माताएं कभी भी संक्रमण की शिकार हो सकती हैं। यहां रोक के बावजूद हर तरफ लोग धूम्रपान करते हुए नजर आते हैं। यहां किसी को कानून की परवाह नहीं है। खुले आम कानून को हवा में उड़ाया जा रहा है। यहां के हालात जानने के लिए जब पत्रिका रिपोर्टर यहां पहुंचे तो हर तरफ अव्यवस्थाएं नजर आई। अस्पताल के अंदर बने परिसर में पुरुष व महिलाएं खुले में धूम्रपान कर रहे थे। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं था। जब इन्हें रोका जाता है तो वार्ड से बाहर आकर धूम्रपान करने लगते हैं। अस्पताल में धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपए की पर्ची काटने का कोई असर यहां दिखाई नहीं दिया। नियमों की बात की जाए तो अस्पताल के अंदर व परिसर के आसपास में धूम्रपान करना पूरी तरह से पाबंद है।

वार्ड में रहती है गंदगी

कहने को यहां पर सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके बावजूद प्रसूताओं के बैड के आसपास गंदगी फैली रहती है। यहां गर्भवती व जननी माताओं आदि के लिए अलग-अलग वार्ड बने हुए हैं। ऑपरेशन के लिए महिलाएं अलग वार्ड में भर्ती हैं। महिलाओं के बैड के नीचे गंदे कपड़े, पॉलीथिन में पैक कचरा मिलना आम बात है।

शौचालय टूटे-फूटे

जनाना अस्पताल में जननियों को गंदे शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है। हर वार्ड के अंदर शौचालय बने हुए हैं, अधिकतर शौचालय के हालात खराब है। यहां पानी भरा रहता है, जिससे संक्रमण फैल सकता है। इतना ही नहीं वार्ड के शौचालय में बने फ्लेश जाम है, जिनमें गंदा पानी भरा हुआ है। इसके बावजूद महिलाएं यहां जाने को मजबूर हैं।

घर से लाते हैं बिस्तर

अस्पताल में भर्ती होने आई महिलाओं को यहां मिलने वाले कंबल व चादरों की सफाई पर भरोसा नहीं है। इसलिए अधिकतर महिलाएं अपने घर से ही बिस्तर साथ लेकर आती हैं। इसके चलते एक-एक बैड पर रजाई व चादरों की भरमार है।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग