
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम दिवाकरी में वित्तीय जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान छात्र एवं छात्राओं को वित्तीय जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की थीम "करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट" के अंतर्गत बचत एवं कंपाउंडिंग की शक्ति, बैंकिंग आवश्यकताए, शिक्षा ऋण तथा डिजिटल एवं साइबर सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न स्कीमों जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत करने के तरीके एवं बचत के महत्व आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों एवं छात्राओं में बैंकिंग जानकारी का समावेश हो सका और आजकल हो रहे दिन प्रतिदिन के साइबर ठगी से लोगों को किस प्रकार सुरक्षित रखना है उनसे भी अवगत कराया गया. इस दौरान छात्र एवं छात्राओं से वित्तीय जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे गये एवं सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। शिविर में 100 से अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कैंप में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला बैंक अलवर के प्रबंधक नागेश सैनी, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अलवर के निदेशक जे पी मीना, संकाय सदस्य जय प्रकाश सिंघल मौजूद रहे।
Published on:
29 Feb 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
