खुशखबरी : अलवर में पहली बार होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, देश-विदेश के फिल्मी सितारे लेंगे भाग
अलवरPublished: Oct 19, 2019 05:32:21 pm
International Film Festival 2020 In Alwar : अगले साल अलवर में अन्तरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन होगा, इसके लिए अब तक 70 देशों की 446 फिल्मों का पंजीयन हो चुका है।


खुशखबरी : अलवर में पहली बार होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल, देश-विदेश के फिल्मी सितारे लेंगे भाग
अलवर. International Film Festival 2020 In Alwar : देश-दुनिया में अलवर की नकारात्मक छवि के बनने के बाद अब बहुत जल्दी सकारात्मक दिशा में ऐतिहासिक पहल की रूपरेखा तैयार हो गई है। Alwar International Film Festival देश के गिनेचुने शहरों में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को अलवर में कराने की पूरी तैयारी हो गई है। जिसके लिए अब तक 70 देशों की 446 फिल्मों को पंजीयन भी हो चुका है। अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 4 व 5 जनवरी 2020 को अलवर शहर में होगा।