16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाले को दबा रहा प्रशासन? कलेक्टर के आदेशों की नहीं हो रही पालना

सरिस्का की सौ बीघा जमीन का आवंटन करने वाले दोषी अधिकारियों व कार्मिकों पर दो साल पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते फाइलें बंद कर दी गईं। मामला फिर सामने आया

less than 1 minute read
Google source verification

सरिस्का की सौ बीघा जमीन का आवंटन करने वाले दोषी अधिकारियों व कार्मिकों पर दो साल पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते फाइलें बंद कर दी गईं। मामला फिर सामने आया तो प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही, लेकिन एसडीएम अलवर की ओर से अब तक दोषियों के खिलाफ चार्जशीट की संस्तुति नहीं की गई।

बताया जा रहा है कि फिर से इस प्रकरण को राजनीतिक दबाव के चलते दबाने की कोशिश है, जबकि भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में हुए फर्जी जमीन आवंटन मामलों में सत एक्शन ले रही है।

मिलकर किया घोटाला

दो साल पहले ढहलावास, रोगड़ा व सीराबास एरिया में दो दर्जन लोगों को जमीन आवंटित की गई थी। पूर्व तहसीलदार से लेकर भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी ने मिलकर खेल किया और सरिस्का की जमीन का आवंटन करा दिया। यह जांच में भी सिद्ध हो गया है। इसका खुलासा राजस्थान पत्रिका ने किया तो प्रशासन फिर से एक्शन के मोड़ में आया।

कलेक्टर के हो चुके हैं ये आदेश

एसडीएम अलवर को संबंधित लोगों को चार्जशीट देने के आदेश जिला कलेक्टर की ओर से दिए गए थे, लेकिन अब तक चार्जशीट आगे नहीं भेजी गई। बताते हैं कि राजस्व मंडल को कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। इस मामले में एसडीएम अलवर यशार्थ शेखर से बात की गई, लेकिन उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। कुछ दिन पहले यह जरूर कहा कि चार्जशीट की त्रुटियों को ठीक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:
अलवर टाइगर रिजर्व में देर रात दिखा बाघों का दुर्लभ नजारा, राहगीरों ने बनाए वीडियो