16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर टाइगर रिजर्व में देर रात दिखा बाघों का दुर्लभ नजारा, राहगीरों ने बनाए वीडियो

राजस्थान के अलवर जिले स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व के टहला रेंज में शुक्रवार देर रात एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। रात करीब 1 बजे टाइग्रेस एसटी-27 अपने दो शावकों के साथ वाटर टैंक पर पानी पीती नजर आई।

Google source verification

राजस्थान के अलवर जिले स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व के टहला रेंज में शुक्रवार देर रात एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। रात करीब 1 बजे टाइग्रेस एसटी-27 अपने दो शावकों के साथ वाटर टैंक पर पानी पीती नजर आई। इस दुर्लभ दृश्य को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वे हरिपुरा रूंध के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पानी पीते तीन बाघों पर पड़ी। कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर इस अनोखे पल का आनंद लिया और वीडियो बनाए। बताया जा रहा है कि टाइग्रेस एसटी-27 अपने करीब एक साल के दो शावकों के साथ टहला रेंज में अक्सर देखी जाती है, लेकिन इतनी रात में और इस तरह खुले में दिखाई देना काफी असाधारण है। हालांकि वन विभाग लगातार ने राहगीरों से अपील करता है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गुजरते समय सावधानी बरतें।