
बसपा प्रत्याशी जगत सिंह का सबसे बड़ा विवादित बयान, ज्ञानदेव आहूजा को खुलेआम दी गालियां, वायरल हो रहा वीडियो
रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री के पुत्र जगत सिंह का विवादों से नाता दिन प्रतिदिन गहरा होता जा रहा है। अब जगत सिंह का एक और बयान वायरल हो रहा है। इस बयान में तो जगत सिंह ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दी है। जगत सिंह ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को खुलेआम गाली दे दी। जगत सिंह रामगढ़ क्षेत्र के बड़ौदामेव में दलित युवती से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस थाने पहुंचे। इसके बाद वे पुलिस थाने के समीप स्थित अपने कार्यालय पर जाकर जनता को संबोधित किया। जगत सिंह ने ज्ञानदेव आहूजा का जिक्र करते हुए कहा कि आप यहां के विधायक थे, बीजेपी का प्रशासन था, कौनसी तलवार चलाई, कौनसी बंदूक चलाई हिंदू समाज की रक्षा में? बड़ी-बड़ी मूंछे रखकर भाषण देकर भाग गए। इसी बीच उन्होंने आहूजा को गाली दी। जगत सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब तैयार रहो, 7 बजे तक का समय दिया है, इतना कहकर जगत सिंह ने वापस गाली निकाली और वहां से चल दिए।
गौरतलब है कि बड़ौदामेव में दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जगत सिंंह ने जब से नामांकन दाखिल किया है वे अपने बयानों की वजह से विवादों में रहे हैं। उनका एके-47, जूते लगाओ आदि बयान चर्चाओं में रहे थे। निर्वाचन अधिकारी ने उनसे जवाब मांगा था, लेकिन अब उन्होंने खुलेआम गालियां देकर मर्यादा की सीमाएं लांघ दी है।
Published on:
23 Jan 2019 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
