26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में जय भगवान ने जीता गोल्ड, देखें वीडियो

अलवर. एक कहावत है ना आसमान में उडान पंखो से नही हौंसलों से होती है यह कहावत आज मुंडावर तहसील के गांव भगोला के एक किसान परिवार के युवा जय भगवान ने साबित कर दिखाई हैं। जय भगवान ने कबड्डी जूनियर वर्ल्ड कप में फाइनल में ईरान को 41.32 से हराकर भारत को जीत दिलाई।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Mar 09, 2023

अलवर. एक कहावत है ना आसमान में उडान पंखो से नही हौंसलों से होती है यह कहावत आज मुंडावर तहसील के गांव भगोला के एक किसान परिवार के युवा जय भगवान ने साबित कर दिखाई हैं। जय भगवान ने कबड्डी जूनियर वर्ल्ड कप में फाइनल में ईरान को 41.32 से हराकर भारत को जीत दिलाई।

उन्होंने जिले का नही देश के नाम को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। गोल्ड की जीत की खुशी में गुरुवार को शाम पांच बजे शहीद स्मारक से लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में डीजे के माध्यम से स्वागत किया गया । साथ ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभिन्न खेलों की तैयारी करने वाले खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।
भगवान स्कूल स्तर पर ही जीते मेडल

जय भगवान स्कूल पर स्तर से ही कबड्डी खेलने का शौकिन रहा । उन्होंने स्कूल में सिल्वर मेडल जीतकर जूनियर टीम नेशनल में जगह बनाई । जय भगवान को कोरोना काल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी कोटा में गोल्ड मेडल जीतकर प्रो कबड्डी में यू बंबा टीम से खेला । उसके बाद ईरान में गोल्ड मेडल जीता है ।