20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जंक्शन पर आए दिन रद्द हो रही है यह ट्रेन, यात्री हो रहे परेशान

अलवर जंक्शन पर ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 26, 2018

Jaipur-khairthal express cancelling almost every day

अलवर जंक्शन पर आए दिन रद्द हो रही है यह ट्रेन, यात्री हो रहे परेशान

अलवर. जयपुर से खैरथल के बीच चलने वाली खैरथल एक्सप्रेस आए दिन अलवर के आगे रद्द कर दी जाती है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन को अलवर में रद्द करने से यात्रियों को खैरथल जाने के लिए कई घंटे का इंतजार करना पड़ता है। इसी तरह की समस्या सोमवार को भी देखने को मिली। खैरथल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे 15 मिनट देरी से अलवर पहुंची। इस पर ट्रेन को अलवर से खैरथल के बीच रद्द कर दिया गया। अलवर से ही वापस जयपुर भेज दिया गया।

ऐसे में अलवर जंक्शन पर खैरथल जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। खैरथल जाने के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं है। ऐसे में मजबूरी में सैकड़ों यात्री अलवर जंक्शन पर बैठे रहे। ट्रेन के बाद यात्रियों को मथुरा भिवानी पैसेंजर ट्रेन से खैरथल तक यात्रा करनी पड़ती है। भिवानी पैसेंजर का अलवर पहुंचने का समय दोपहर में एक बजकर 30 मिनट है। लेकिन सोमवार को यह ट्रेन भी दो घंटे 43 मिनट देरी से चल रही थी। इस कारण यात्रियों को चार से पांच घंटे का इंतजार करना पड़ा। जब भी यह ट्रेन रदद होती है, इसी तरह के हालात रहते हैं।

आए दिन रद्द होती है ट्रेन

एक माह में चार से पांच बार ट्रेन अलवर से खैरथल के बीच रद्द रहती है। इस माह में दो जून, 16 जून, 22 जून व 25 जून को ट्रेन का संचालन अलवर तक हुआ। अलवर से खैरथल के बीच खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन रदद रही। इससे खैरथल से अलवर पढऩे आने वाले विद्यार्थियों को खासा परेशान होना पड़ता है।

सैकड़ों यात्री होते हैं परेशान

खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिदिन 400 से 500 यात्री खैरथल रूट पर सफर करते हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए ट्रेन अलवर आते व जाते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए भी अलवर आते हैं।