
अलवर स्टेशन पर यात्रियों को छोडऩे आ रहे लोगों को परेशान कर रही रेलवे पुलिस, गाडिय़ों का कर देती हैे ऐसा हाल
अलवर. अलवर जंक्शन के बाहर चारों तरफ नो पार्किंग के बोर्ड लगे हुए हैं। ऐसे में यात्रियों को छोडऩे व लेने के लिए आने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन के बाहर की तरफ खड़ी बाइक व स्कूटर सहित अन्य वाहनों का आए दिन आरपीएफ चालान करती है व चेन लगा देती है दूसरी तरफ, स्टेशन के बाहर से खुलेआम जीप व डग्गा मार वाहनों का संचालन हो रहा है।
स्टेशन के दोनों तरफ अवैध दुकानें लगी हुई हैं। इनसे दिनभर मार्ग पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। अलवर जंक्शन के मुख्य गेट के बाहर एक तरफ ऑटो खड़े रहते है व दूसरी तरफ ई रिक्शा का स्टैण्ड बना हुआ है। कुछ दूरी पर स्टेशन आने जाने वाले लोग वाहन खड़ा करते हैं। वहां रेलवे की तरफ से नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं। ऐसे में वहां खड़े होने वाले वाहनों पर आरपीएफ का डंडा चलता है।
प्रतिदिन वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद होता है व आरपीएफ कर्मी मनमानी करते हैं। लोगों का कहना है कि तीन से चार मिनट के लिए वाहन को पार्किंग पर खड़ा करने में परेशानी होती है क्योंकि स्टेशन से पार्किंग कुछ दूरी पर है। ऐसे में कई बार ट्रेन निकल जाती है जबकि आरपीएफ पर अवैध वाहनों के बाहर से संचालन कराने के आरोप लगते हैं।
अवैध वाहनों का हो रहा है संचालन
आरपीएफ थाने के गेट के बाहर से मालाखेड़ा, राजगढ़ सहित आसपास के अन्य मार्गों के लिए निजी व अवैध वाहनों का संचालन होता है। सडक़ पर चारों तरफ कार व अन्य वाहन खड़े रहते हैं। इससे लोगों को आने जाने परेशानी होती है व दिनभर जाम जैसे हालात बने रहते हैं।
अवैध दुकानों का जमावड़ा
स्टेशन के बाहर गन्ने के ज्यूस, चाट पकोड़े, गुटखा व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें लगी हुई हैं। इससे स्टेशन के बाहर गंदगी फैलती है व अवैध अतिक्रमण होता है।
Published on:
22 Jun 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
