21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के इलाज के लिए पैसे लेने जा रहा था युवक, कालीमोरी फाटक के पास ट्रेन से कटकर हुई मौत

अलवर के कालीमोरी फाटक के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 15, 2018

Youth cuts from train near kalimori fatak in alwar

पिता के इलाज के लिए पैसे लेने जा रहा था युवक, कालीमोरी फाटक के पास ट्रेन से कटकर हुई मौत

अलवर. अपने बीमार पिता के इलाज के लिए पैसे लेने गांव जा रहे एक युवक की गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक कालीमोरी रेलवे फाटक के पास जयपुर-अलवर रेलवे ट्रेक को कॉस कर मंडी मोड बस स्टैण्ड जा रहा था। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार खुडियाना गांवड़ी (लक्ष्मणगढ़) निवासी सुरेश चंद मीणा ने बताया कि उसके पिता रामसिंह पिछले कई दिनों से बीमार व अलवर के निजी चिकित्सालय में भर्ती हैं। गुरुवार सुबह पिता के इलाज के लिए पैसे लेने उसका भाई जगदीश प्रसाद (35) गांव जा रहा था। मंडी मोड से बस पकडऩे के लिए वह कालीमोरी के पास ट्रेक क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 8.30 बजे आश्रम ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है।

दिल्ली से आई क्वालिटी कंट्रोल की टीम, जंक्शन का किया निरीक्षण

अलवर. दिल्ली से रेलवे की क्वालिटी कंट्रोल की टीम गुरुवार को अलवर आई। टीम ने सुबह से रात तक अलवर जंक्शन का निरीक्षण किया। स्टेशन के शोचालय, दोनों प्लेट फार्म, पार्किंग व आसपास परिसर को देखा। इस दौरान जयपुर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।

रेलवे की तरफ से प्रत्येक स्टेशन को साफ सफाई की रैङ्क्षकग दी जाएगी। इसलिए रेलवे की तरफ से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्रियों को साफ सफाई रखने के लिए भी जागरूक करने का कार्यक्रम चल रहा है। दिल्ली से क्वालिटी कंट्रोल की टीम सुबह 8 बजे अलवर पहुंची। उसमें अनिल कुमार व स्वप्न चौधरी शामिल थे। उनके अलावा जयपुर रेलवे मण्डल के डीएनएचएम मनमोहन मीणा भी शामिल थे। 12 घंटे तक अलवर जंक्शन पर निरीक्षण किया गया।

जंक्शन के रिकॉर्ड की जांच की गई। इस दौरान अलवर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेपी सामोदिया व अलवर जंक्शन के सीएचआई जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अलवर जंक्शन व आसपास क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दी जाएगी। अलवर सहित देशभर के सभी प्रमुख स्टेशनों का रेलवे के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।