12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पपला की गिरफ्तारी पर जयपुर IG हवासिंह घुमरिया ने दिया बयान, बोले- अलवर के लड़कों ने किया कमाल

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने पपला गुर्जर की गिरफ्तारी का श्रेय अलवर जिले के पुलिस अधिकारीयों और जवानों को दिया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 01, 2021

Jaipur Range IG Hawa Singh Ghumariya Statement On Papla Gujjar

पपला की गिरफ्तारी पर जयपुर IG हवासिंह घुमरिया ने दिया बयान, बोले- अलवर के लड़कों ने किया कमाल

अलवर. बहरोड़ पुलिस थाने से छह सितंबर 2019 की सुबह अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने पुलिस द्वारा पांच सितंबर की रात्री को गश्त में पकड़े हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को करीब 80 राउंड फायरिंग करवाकर छुड़ा ले गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को राजस्थान एसओजी व भिवाड़ी व अलवर पुलिस की टीम ने पपला को महाराष्ट्र के कोहलापुर से एएसपी सिद्धान्त शर्मा के नेतृत्व में एक मकान से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया था।

जयपुर आईजी डॉ घुमरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा 19 जनवरी को टीम का गठन किया गया था तथा पूरी टीम भिवाड़ी व अलवर जिले से ही थी। टीम के सदस्यों को सिर्फ मोटिवेट करने की जरूरत थी जोकि उनके द्वारा किया गया। वहीं उससे पहले उनके द्वारा टीम के एक एक सदस्य से व्यक्तिगत बातचीत की गई थी जिसमे सभी ने सकारात्मक परिणाम दिए और इसी का नतीजा रहा की उनकी टीम ने बिना किसी हानि के पपला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

26 जनों की टीम ने किया कमाल

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पपला गुर्जर को पकडऩे के लिए राजस्थान पुलिस की ओर चलाए गए ‘ऑपरेशन पपला’ में जयपुर रेंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में कुल 26 पुलिस अधिकारी, जवान और कमांडो शामिल थे, लेकिन इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में अलवर और भिवाड़ी पुलिस जिले के 9 पुलिस अधिकारी और जवानों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। इनमें अलवर पुलिस जिले के अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास, मुरारीलाल, इरशाद और साइबर सैल के संदीप तथा भिवाड़ी पुलिस जिले के सब इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ व मुकेश कुमार, पुलिसकर्मी योगेश शर्मा, महेश सैनी व सुनील मीणा शामिल रहे। गैंगस्टर पपला गुर्जर भागने के लिए जब मकान की दूसरी मंजिल से पीछे की तरफ कूदा तो यह टीम पहले से वहीं तैनात थी। जैसे ही पपला नीचे कूदा इस टीम ने उसे दबोच लिया।