
जयपुर के भांकरोटा में अग्निकांड के बाद ऐसे हादसों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से आ रहा है। जहां रविवार देर रात अलवर के रैणी के पास केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। हालांकि हादसा होते-होते बच गया, क्योंकि टैंकर किसी से नहीं टकराया।
टैंकर के पलटने बाद केमिकल का रिसाव जारी रहा। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि टैंकर में थिनर केमिकल भरा हुआ था। सूचना पर दो फायरब्रिगेड मौके पर मोजूद हैं। साथ ही रैणी पुलिस मौके पर तैनात है। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने के बावजूद प्रशासन 18 घंटे के बाद भी सुस्त है।
जयपुर अग्निकांड में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे में घायल 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को मृतकों की संख्या 14 बताई गई। लेकिन शनिवार रात को डीएनए की रिपोर्ट से पता चला कि एक ही मृतक के शरीर के दो टुकड़े हैं। चार अज्ञात शवों में से तीन शवों की पहचान हो चुकी है, एक शव की पहचान बाकी है।
Published on:
23 Dec 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
