25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बाजार में अतिक्रमण से लग रहा जाम, परेशान आम …देखे वीडियो

खेरली. कस्बे के बाजार में इन दिनों अतिक्रमण से आमजन परेशान हैं। सब्जी की रेहड़ियों के खड़ी होने सहित वाहनों के जमावड़े से बाजार की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे पूरे दिन जाम के हालात बने रहते है। यहां तक कि एक-दूसरे की होड़ में बेतरतीब खड़ी रेहड़ियों से वाहन तो क्या राहगीरों को पैदल निकलने में असुविधा होती है।

Google source verification

खेरली. कस्बे के बाजार में इन दिनों अतिक्रमण से आमजन परेशान हैं। सब्जी की रेहड़ियों के खड़ी होने सहित वाहनों के जमावड़े से बाजार की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे पूरे दिन जाम के हालात बने रहते है। यहां तक कि एक-दूसरे की होड़ में बेतरतीब खड़ी रेहड़ियों से वाहन तो क्या राहगीरों को पैदल निकलने में असुविधा होती है।

नगरपालिका की ओर से कस्बे के पंचायती मंदिर चौराहे से लेकर एसबीआई बैंक के सामने चौराहे तक सब्जियों के ठेलों को लगाने की अनुमति दी गई है। जिसमें सड़क के मध्य एवं दोनों किनारों पर ये ठेले लगे रहते हैं। दिन ढलने तक ये लोग अपना स्थान छोड़कर इधर से उधर ठेलों को घूमाते रहते हैं। परिणाम स्वरूप दोनों चौराहे पर जाम के हालात हो जाते है। इसके अतिरिक्त इन दिनों ठेलों पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर भी तेज आवाज के साथ बजाए जा रहे हैं। सब्जी विक्रेता स्वयं की आवाज में मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ब्लूटूथ से स्पीकर चलाया जाता है। जिससे चारों ओर इतना शोर सुनाई देता है कि आमजन सहित दुकानदारों को भी भारी असुविधा होती है। इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। नगरपालिका की ओर से प्रति ठेला 30 रुपए प्रतिदिन किराया लिया जाता है, जहां पालिका प्रतिदिन वसूली कर इतिश्री कर लेती है। वहीं आमजन को हो रही असुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं है।

की जाएगी कार्रवाईइनको यहां से हटाकर पहले भी सब्जी मंडी के आसपास जगह बताई गई थी, लेकिन यहां से हटने को तैयार ही नहीं होते हैं। कई बार इनको एक निर्धारित स्थान बताने का प्रयास किया गया है। कठोर कार्रवाई पर गरीब पर जुल्म होने का उलाहना देते हैं। लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति नहीं है। बिना अनुमति यदि लाउडस्पीकर चलता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

संजय गीजगढ़िया

अध्यक्ष नगरपालिका, खेरली।