6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 2 साल पहले भर्ती हुए अग्निवीर की घर पहुंची पार्थिव देह, अपने लाल को देख बिलख पड़ी मां, 1 महीने पहले ही हुई थी सगाई

Tijara News: शहीद के भाई राहुल ने बताया कि संजीव 22 फरवरी 2023 को 526 एएससी बटालियन में भर्ती हुआ। जो श्रीनगर में वायु रक्षा रेजीमेंट में पोस्टेड था। 24 मई की रात करीब 9.30 बजे भाई की यूनिट से सूचना मिली कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jun 03, 2025

शहीद अग्निवीर संजीव सैनी (फोटो: पत्रिका)

Martyr Agniveer Sanjeev Saini: भारतीय सेना में कार्यरत अग्निवीर तिजारा निवासी संजीव सैनी पुत्र रमेश सैनी जो 526 एएससी बटालियन जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे। डयूटी के दौरान हादसे में घायल होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर छा गई। अग्निवीर संजीव की सोमवार को सुबह करीब 8 बजे तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह तिजारा पहुंची। तो वहां जन सैलाब उमड़ गया।

मेगा हाईवे के पदमावती मंदिर के पास से अग्निवीर संजीव सैनी अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें काफी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लिए जयघोष करते हुए चल रहे थे। शहीद अग्निवीर संजीव की पार्थिव देह को घर पर रखा गया। जहां मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहां मौजूद महिलाओं ने शहीद की मां को संभाला।

बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

अग्निवीर शहीद संजीव की अंतिम यात्रा में लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, संजीव तेरा नाम रहेगा, वंदे मातरम, भारत माता का जयघोष करते हुए चल रहे थे। करीब दो किमी लंबी अंतिम यात्रा कस्बे के होली टीबा के पास श्मशान घाट पहुंची। जहां सेना के अधिकारियों ने पार्थिव देह पर लिपटा तिरंगा झंडे को सम्मान के साथ पिता व भाई को सौंपा। शहीद को सैनिकों ने अंतिम सलामी दी। शहीद को उसके बड़े भाई ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान शहीद को विधायक महंत बालकनाथ, पूर्व विधायक संदीप यादव, प्रधान जयप्रकाश यादव, एसडीएम संजीव कुमार, सभापति झब्बूराम सैनी, तहसीलदार कृष्ण यादव, थाना अधिकारी महेंद्र यादव, सेना के अधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, पार्षद अनिल बंसल, रामेश्वर सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, महंत जस्सू, सुभाष सैनी, अजयपाल यादव सहित पूर्व सैनिक व उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित किए।

1 महीने पहले ही हुई थी सगाई

शहीद के भाई राहुल ने बताया कि संजीव 22 फरवरी 2023 को 526 एएससी बटालियन में भर्ती हुआ। जो श्रीनगर में वायु रक्षा रेजीमेंट में पोस्टेड था। 24 मई की रात करीब 9.30 बजे भाई की यूनिट से सूचना मिली कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है। इसकी परिजनों को सूचना दी। उसको रेजिमेंट में बुलाया। वहां संजीव आईसीयू में भर्ती था।

3 दिन बाद 27 मई को भाई को ऊधमपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां 1 जून को प्रात: 1.57 बजे मृत्यु हो गई । संजीव का विवाह नहीं हुआ है, करीब एक माह पहले सगाई हुई थी।

यह भी पढ़ें : BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट, शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात