21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता क्लीनिक शुरू, घर के नजदीक मिलेगी सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनता क्लीनिक पर नि:शुल्क जांच व दवाओं के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Apr 05, 2023

जनता क्लीनिक शुरू, घर के नजदीक मिलेगी सुविधा

जनता क्लीनिक शुरू, घर के नजदीक मिलेगी सुविधा

अलवर. जिले में प्रस्तावित 10 में से 9 जनता क्लीनिक शुरू हो गए हैं, जबकि शेष रहे एक जनता क्लीनिक का संचालन भी जल्द शुरू होगा। ऐसे में आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनता क्लीनिक पर नि:शुल्क जांच व दवाओं के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

ये सुविधाएं उपलब्ध : प्रत्येक जनता क्लीनिक पर एक चिकित्सक, 2 नर्सिंगकर्मी, 1 फार्मासिस्ट, 1 एएनएम, 1 सपोर्टिंग स्टॉफ व 1 स्वीपर की नियुक्ति की गई है। यहां हीमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, ब्लड शूगर, वीडीआरएल रेपिड टेस्ट, एचआईवी व यूरिन संबंधि विभिन्न जांच व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही आमजन को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में यहां खुले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजगढ़ में 2, लक्ष्मणगढ़ में 1, थानागाजी में 1 व भिवाड़ी के 1 जनता क्लिीनिक में चिकित्सा सेवाएं शुरू कराई गई है। जबकि भिवाड़ी के एक जनता क्लिीनिक का संचालन भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

अलवर शहर में कहां

अलवर शहर में लक्ष्मी नगर, प्रेमकुंज, रणजीत नगर व स्कीम नम्बर 2 में जनता क्लिीनिक का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि शहर में संचालित जनता क्लिीनिकों का उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन यहां आमजन के लिए चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी गई है।

बेहतर चिकित्सा सेवाएं

जिले के 10 जनता क्लिनिक में से 9 का संचालन शुरू कर दिया गया है, भिवाड़ी के एक जनता क्लीनिक का संचालन भी संभवतया बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। सभी जनता क्लिीनिकों पर आमजन को स्थानीय स्तर पर घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

-डॉ. महेश बैरवा, डिप्टी, सीएमएचओ।