वाहन की टक्कर से जरख की मौत, देखें वीडियो
अलवर करौली नेशनल हाईवे सड़क मार्ग स्थित पिनान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सामने गत रविवार रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग वन रक्षक हरीश कुमार तिवाड़ी ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी के माध्यम से मृत जरख को पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डा.शिव शंकर सोनी ने चिकित्सा टीम के साथ जरख का पोस्टमार्टम (शव परिक्षण) कर वन विभाग को दफनाने के लिए सुपुर्द कर दिया।