22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

JCB Ki Khudai Video : अलवर में JCB की खुदाई देखने पहुंचते हैं सैकड़ों लोग, खेत में सोना दबा होने की सूचना पर JCB से खुदवाया, घंटों खुदाई देखते रहे लोग

जेसीबी की खुदाई देखने भीड़ जमा होती है, अब इस पर सोशल मीडिया पर मीम बनाए जा रहे हैं।

Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

May 29, 2019

अलवर. देशभर में इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जेसीबी की चर्चा है। जेसीबी पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं। जेसीबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग मजाक में पोस्ट कर रहे हैं कि जेसीबी की खुदाई देखना सबसे जरूरी काम है। यह सच भी है। कई जगहों पर जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ जुट जाती है। अलवर भी इससे अछूता नहीं है। अलवर में भी जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ लग जााती है। कुछ दिन पहले अलवर में एक खेत में सोना दबे होने की सूचना फैल गई। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

अलवर जिले के एमआइए थाना क्षेत्र के गांव नंगला बांजीरका गांव में सोना निकलने की सूचना के बाद तहसीलदार सहित पुलिस लबाजमा पहुंच गया। खेत में दो लोगों की हिस्सेदारी है, खेत में रेत का खनन होता है। खेत में खनन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद खेत में सोना दबा होने की अफवाह फैल गई। रात को हुए आपसी विवाद के बाद इसकी सूचना अज्ञात युवक ने एमआइए पुलिस को दी कि रात्रि में 200 से अधिक लोग उस खेत मे एकत्रित हैं जहां जमीन में सोना गढ़ा होने की बात की जा रही है । खेत में सोना दबा होने की सूचना के बाद दोनों पक्ष लगातार खेत में खुदाई करते रहे और आपस में लड़ते रहे।

सोने के लालच में सारी रात खुदाई करते रहे। सुबह पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जेसीबी से खेत में खुदाई की। जेसीबी की खुदाई देखने के लिए सैकड़ों लोग वही मौजूद रहे और जेसीबी चालक को निर्देश देते रहे। इसी दौरान खेत में सोना निकलने की चर्चा होती रही। जेसीबी ने घंटों खुदाई की लेकिन सोने की जगह खेत में से बड़े पत्थर निकले। इसके बाद पुलिस और प्रशाससन वापस लौट आए। उद्योग नगर थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि सूचना पर वे पहुंचे और जेसीबी से खुदाई कराई गई। यह सूचना गलत पाई गई,वंहां कुछ भी नहीं मिला।