28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सूने मकान से नगदी व आभूषण पार, देखें वीडियो…

अलवर. शहर में चोरी के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, रविवार देर रात अरावली विहार थाना अंतर्गत मोती नगर स्थित एक मकान से चोर आभूषण व नकदी पार कर ले गए। घटना के दौरान परिवार के लोग गांव गए हुए थे। जानकारी के अनुसार विष्णु कुमार इंदौरिया व उसके भाई अमित कुमार इंदौरिया का परिवार मोती नगर स्थित मकान में एकसाथ रह रहा है। इस बीच 12 अगस्त को उनकी माता की मौत होने पर परिवार के सभी सदस्य अपने गांव पाटन गए हुए थे। इस दौरान पीछे से सूने मकान का ताला

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Aug 14, 2023

सूने मकान से आभूषण व नगदी पार, देखें वीडियो…
अलवर. शहर में चोरी के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, रविवार देर रात अरावली विहार थाना अंतर्गत मोती नगर स्थित एक मकान से चोर आभूषण व नकदी पार कर ले गए। घटना के दौरान परिवार के लोग गांव गए हुए थे। जानकारी के अनुसार विष्णु कुमार इंदौरिया व उसके भाई अमित कुमार इंदौरिया का परिवार मोती नगर स्थित मकान में एकसाथ रह रहा है। इस बीच 12 अगस्त को उनकी माता की मौत होने पर परिवार के सभी सदस्य अपने गांव पाटन गए हुए थे। इस दौरान पीछे से सूने मकान का ताला तोड़कर चोर आभूषण व नगदी पार कर ले गए। वहीं, पीडि़त विष्णु इंदौरिया के भांजे गौरव ने बताया कि वह मोती नगर में ही अपने अपने मामा के पड़ौस में रहता है। सोमवार की सुबह 4 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके मामा के घर के गेट खुले पड़े हैं और लाइट जल रही है। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। इस पर उसने मामा को चोरी की सूचना दी। पीडि़त परिवार से मिली जानकारी के अनुसारचोर सोने चैन, अंगूठी, हार एवं लक्ष्मी व गणेशजी की चांदी की मूर्ति और 15 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही घर में संचालित ब्यूटी पार्लर का भी ताला तोड़ कर चोर सारा सामान फैला गए।