
ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी
जिले के प्रतापगढ़ कस्बा स्थित मुख्य बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोडकऱ चोर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए।
थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि प्रतापगढ़ कस्बा स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स की दुकान का 11 नवंबर की रात को चोर ताला तोडकऱ दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
इधर, पीडि़त व्यापारी व बागावास गांव निवासी दिलीप सोनी ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था। पीछे से चोर रात को उसकी दुकान का ताला तोडकऱ दुकान में रखे आभूषण चोरी कर ले गए।
दुकान का ताला टूटने की सूचना के बाद वह दुकान पर पहुंचा। दुकान में उसने देखा तो दुकान में रखे आभूषण गायब मिले। इसके बाद उसने विराटनगर पुलिस थाने को दुकान में आभूषण चोरी की वारदात होने की सूचना दी। उसन इस संदर्भ में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Nov 2023 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
