25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरोल पर बाहर आने के बाद इस कुख्यात बदमाश ने मचाया तांडव, एक घंटे के भीतर 3 घरों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

पैरल पर बाहर आए बदमाश ने एक घंटे मे तीन घरों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वृद्धा घायल हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 04, 2018

Jhota gang criminal sandeep soni firing on three house while on parol

पैरोल पर बाहर आने के बाद इस कुख्यात बदमाश ने मचाया तांडव, एक घंटे के भीतर 3 घरों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

रेवाड़ी. पैरोल पर आए झोंटा गैंग के कुख्यात बदमाश संदीप सोनी ने बीती रात शहर में जमकर तांडव मचाया। उसने एक घंटे के भीतर अपने साथियों के साथ रंगदारी नहीं देने वाले तीन लोगों के घर पर फायरिंग की। फायरिंग में छर्रा लगने से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। शहर में हुई एकाएक फायरिंग की वारदात के बाद दहशत पैदा हो गई। कुख्यात बदमाश रवि उर्फ आलू की चार साल पहले गोली मारकर हत्या करने वाला संदीप सोनी जून में पैरोल पर आया था। उसे 21 जून को वापस नारनौल जेल जाना था। उसे व उसके साथियों को रेवाड़ी कोर्ट ने एक साल पहले उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

पैरोल खत्म होने के बाद जेल पहुंचने की बजाय उसने शहर में अवैध रूप से उगाही शुरू कर दी। कुछ व्यापारियों से गुपचुप तरीके से पैसे लिए गए। उसके बाद 16 जून को वह सर्कुलर रोड स्थित एक घर पर अपने साथियों के साथ पहुंचा। घर में घुसकर परिवार को खत्म करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की डिमांड की। उसके बाद वह 21 जून तक लगातार उसके घर पर दस्तक देता रहा, लेकिन उन्होंने रंगदारी नहीं दी। बीती रात को उसने उसके घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी।

गौरतलब है कि इससे पहले संदीप सोनी आनंद नगर के प्रदीप उर्फ छोटू व गौतम नगर के लक्ष्य से भी रंगदारी मांग चुका था। लेकिन उन्होंने भी रंगदारी की रकम नहीं दी। उन्होंने जब दोनों के घरों पर फायरिंग की तो प्रदीप की सास गोली के छर्रे से घायल हो गई। एसपी राजेश दुग्गल ने कहा है कि संदीप सोनी व उसके साथियों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Read More : अलवर : घर आता-जाता था पड़ोसी, रात को बिजली जाने के बाद किया ऐसा शर्मनाक काम, किसी को नहीं थी उम्मीद