
कोटा फैक्ट्री में धूम मचाने के बाद अब शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान के साथ नजर आएंगे अलवर के जीतू भैया, जारी हुआ ट्रेलर
अलवर. Shubh Mangal Zyada Saavdhan: अलवर जिले के खैरथल कस्बे के ( Jitendra Kumar ) जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू ( Jeetu Bhaiya ) आयुष्मान खुराना ( Ayushman Khurana ) के साथ फिल्म ( Shubh Mangal Zyada Saavdhan ) शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार समलैंगिक कपल का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी। सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया। यू-ट्यूब पर शॉर्ट फिल्मों का चर्चित चेहरा बनने के बाद जीतू अब बॉलीवुड फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इससे पहले जीतू गोनकेश फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर में एक समलैंगिक कपल की कहानी दिखाई गई है जिसे समाज और उनके घरवाले आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रहे। इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान और जितेन्द्र एक दूसरे को पाने के लिए अपने घरवालों तक से लड़ जाते हैं। फिल्म में गजराज राव व नीना गुप्ता भी नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग में काफी मजा आया जितेन्द्र
शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जितेन्द्र से बात की तो उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए निर्देशक हितेश कैवल्य ने इस किरदार के लिए बुलाया। निर्देशक को टीवीएफ में किया गया कार्य काफी पसंद आया। जीतू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई। दो महीनों तक चली शूटिंग में काफी बाधाएं आई, मौसम भी खराब था, लेकिन इस दौरान काफी मजा आया। खुशी है कि इसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। समलैंगिकता की बात करते हुए जीतू ने कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से लीगल किए जाने के बाद भी समाज इसे स्वीकार करने में झिझक रहा है। समाज पर काफी दबाव होता है। इसकी शूटिंग में काफी मजा आया। दर्शकों को फिल्म देखकर काफी मजा आएगा। इसके डायलॉग्स दर्शकों को खूब हसाएंगे।
( Kota Factory ) कोटा फैक्ट्री हुई सुपरहिट
Jitendra Kumar Kota Factory: जितेन्द्र कुमार की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सुपरहिट रही। इस वेब सीरीज में जीतू भैया का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। कोटा फैक्ट्री के बाद से जितेन्द्र जीतू भैया के नाम से चर्चित हुए। इससे पहले टीवीएफ की कई शॉर्ट फिल्मों में जितेन्द्र अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की पैरोडी को लाखों लोगों ने पसंद किया। इसके अलावा जीतू कई कम्पनियों का विज्ञापन भी कर चुके हैं। जीतू साल 2008 में बीटेक करने आईआईटी खडग़पुर चले गए। वहां एक्टिंग सीखी। एक साल जॉब करने के बाद 2013 में टीवीएफ से जुड़ गए।
Published on:
21 Jan 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
