
अलवर. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन लोहिया का तिबारा अलवर में 6 से 7 अक्टूबर को किया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व शहर में 11 हजार महिलाओं की कलशयात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हैंप्पी स्कूल के ग्राउंड से प्रारंभ होकर मन्नी का बड, होपसर्कस, काशीराम का चौराहा,भगतसिंह होते हुए कृषि उपज मंडी में समाप्त हुई। इसमें बैंड बाजे, डीेजे, प्याऊ, झांकिया आदि अनेक आकर्षण शामिल थे। जगह जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई।। कथा का आयोजन सर्व समाज राष्ट्र उत्थान समिति की ओर से किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त था।
यह भी पढ़ें : इस महीने लगेगा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, 1 महीने में 2 ग्रहण लगने से 12 राशियों पर दिखेगा प्रभाव
आयोजक सीए श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर को सायं 4 बजे से 8 बजे तक श्री हनुमंत कथा वाचन होगा । 7 अक्टूबर को दिव्य दरबार प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा । इसी दिन श्री हनुमंत कथा सायं 4 बजे से 8 बजे तक संपन्न होगी । 8 अक्टूबर को श्री हनुमान कथा प्रातः 8 बजे से महाराज जी की इच्छा तक किया जाएगा।
दिव्या दरबार और हनुमंत कथा में करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए विशाल पांडाल बनाया गया हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
Published on:
05 Oct 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
