19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

श्याम जागरण से पूर्व निकाली कलश यात्रा

खाटू श्याम की भक्ति रस धारा में डूबे श्रद्धालु

Google source verification

अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे में श्री श्याम दीवाने सेवा समिति वाल्मीकि बस्तीे राजगढ की ओर से आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा के जागरण से पूर्व शनिवार को क्षेत्र में मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बाबा श्याम को रथ पर विराजित किया गया। यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगान करती हुई चल रही थी। वहीं पुरुष श्रद्धालु श्याम पताका लेकर भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। यात्रा का व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्याम भक्त जयदेव निदानिया, जगदीश सारसर ने बताया कि कस्बे के गणेश पोल पर गणेश जी व ध्वजा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद रथ पर श्याम बाबा को विराजित किया गया। बैैण्ड-बाजा एवं डीजे के साथ कलश यात्रा रवाना हुई। जो क्षेत्र अनाज मण्डी, चौपड बाजार, कांकवाडी बाजार, गोल सर्किल से होती हुई वाल्मीकि बस्ती राजगढ पहुंची। जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
थानागाजी. क्षेत्र के ग्राम आगर में श्याम जागरण से पूर्व शनिवार की सुबह क्षेत्र में निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए शामिल थी। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं पताका लेकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में गणेश भगवान एवं बाबा खाटू नरेश की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। निशान यात्रा से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।