– 5 बीघा में बनेगा आलीशान पार्क, दिनभर इंजीनियर व ठेकेदार काम में जुटे रहे
– पटरी पार व रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा पार्क का
नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने काली मोरी पार्क का निर्माण शुरू कर दिया है। गुरुवार को दिनभर यहां दो जेसीबी से काम चला। इंजीनियर व ठेकेदारों की टीमें दिनभर लगी रहीं। 5 बीघा में बनने वाला यह पार्क निर्धारित समय से पहले ही पूरा होने के आसार हैं। सर्वाधिक लाभ पटरी पार वाले लोगों को मिलेगा। साथ ही रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री भी ट्रेन के इंतजार में यहां बैठ सकेंगे। आसपास फैक्टि्रयों के लोग भी इसका लाभ उठा पाएंगे।
पत्रिका की पहल लाई रंग…इस तरह बना प्रस्ताव
राजस्थान पत्रिका ने पुलों के नीचे खाली पड़ी जमीन के सदुपयोग को लेकर प्रदेशभर में अभियान चलाया था। यहां भी यूआईटी ने खबरें छपने के बाद सर्वे किया और तय हुआ कि काली मोरी पुल के नीचे खाली पड़ी करीब 5 बीघा जमीन पर पार्क बनाएंगे। इसकी संभावनाएं भी प्रबल हो गईं। ये एरिया पटरी पार का पड़ता है।उस क्षेत्र में पार्कों का भी अभाव है। साथ ही रेलवे स्टेशन पास में है। ऐसे में यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। काली मोरी पार्क डिजाइन यूआईटी की ओर से तैयार करवाया गया और ट्रस्ट की बैठक में पास कर दिया गया। तय हुआ कि इस पार्क के निर्माण पर 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका टेंडर भी आचार संहिता से पहले कर दिया गया लेकिन काम चुनावी तैयारियों के चलते नहीं बढ़ पाया।
अन्य जगहों पर भी संभावनाएं तलाशी जा रहीं
यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी के आदेश पर इसका निर्माण गुरुवार से शुरू होगा। इंजीनियरों ने मौका मुआयना कर काम तेज करने के निर्देश संबंधित एजेंसी के ठेकेदारों को दिए। सचिव का कहना है कि समय से पहले पार्क का निर्माण पूरा करवाया जाएगा। ये पार्क लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएगा। शहर में अन्य जगहों पर भी ऐसी संभावनाएं देखी जा रही हैं जहां पर अन्य कार्य हो सकें।